हरिद्वार, 3 मई . नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपित को पुलिस ने उस समय धर दबोचा, जब वह गांव छोड़कर भागने की फिराक में था. इससे पूर्व पुलिस नाबालिग को बरामद कर चुकी थी, जबकि आरोपित फरार चल रहा था.
जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना बुग्गावाला निवासी एक व्यक्ति ने 30 अप्रैल को तहरीर देकर आरोपित नदीम पुत्र नाजिम पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया, किन्तु आरोपित पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए छुपा हुआ था तथा गांव छोड़कर फरार होने की फिराक में था. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित नदीम (निवासी बंजारेवाला थाना बुग्गावाला, हरिद्वार) को आर्शीवाद वैडिंग पाईन्ट तेलपुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपित के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसका चालान कर दिया है.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
किशोरावस्था में कील मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं यह स्किन केयर रूटीन. ऐसा होगा गज़ब का चमत्कार की यकीन करना होगा मुश्किल 〥
डायबिटीज के मरीज रोजाना करें इस चाय का सेवन. फिर ब्लड शुगर हमेशा रहेगा कंट्रोल 〥
बिच्छू के काटने पर करे ये उपाय ! कुछ ही समय में डंक अपने आप बाहर निकल जाएगा、 〥
50 की उम्र में दिखना है 30 का तो आज से ही इसे दूध में डालकर पीना शुरू कर दे |कमजोरी/आलस ख़त्म कर रखेगˈ 〥
04 मई से इन 6 राशियों का होगा भाग्य उदय, बन जायेंगे अचानक अटके कार्य मिलेगी ख़ुशी