नई दिल्ली, 17 अप्रैल . भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के स्नातक (यूजी) छात्रों को अब तक करीब 850 जॉब ऑफर मिले हैं. चालू वर्ष में ऑफर की संख्या पिछले तीन वर्षों में मिले ऑफर से अधिक है. वर्ष 2022 में 712, 2023 में 768 और 2024 में 781 ऑफर मिले थे. प्लेसमेंट सीजन अभी भी जारी रहने के कारण ऑफर में और वृद्धि होने की उम्मीद है.
आईआईटी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि इस वर्ष अब तक कैंपस में यूजी छात्रों को दोहरे अंकों में ऑफर देने वाले भर्तीकर्ताओं में अमेरिकन एक्सप्रेस, बार्कलेज, बीसीजी, ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड, ड्यूश इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गूगल, ग्रेविटन रिसर्च कैपिटल, मीशो, माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल, पेयू, स्क्वायरपॉइंट कैपिटल और टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स शामिल हैं.
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) ने भी इस प्लेसमेंट सत्र में आईआईटी दिल्ली के यूजी छात्रों को नियुक्त किया.
यूजी छात्रों को जापान, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, ताइवान, यूएई, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका सहित कई वैश्विक क्षेत्रों के प्रतिष्ठित संगठनों से 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.
संस्थान द्वारा किए गए एक एग्जिट सर्वे के अनुसार, 2024 में स्नातक करने वाले लगभग 30 प्रतिशत छात्रों ने विविध करियर विकल्प चुने (स्व-रोजगार/स्टार्ट-अप/उद्यमिता 7 प्रतिशत, उच्च अध्ययन 6 प्रतिशत, और सिविल/इंजीनियरिंग सेवाओं और अन्य के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं 17 प्रतिशत). 2025 में स्नातक करने वाले यूजी छात्रों के बीच भी इसी तरह की प्रवृत्ति की उम्मीद है.
————-
/ सुशील कुमार
You may also like
भजनलाल सरकार का तोहफा! सस्ते मकानों के लिए जल्द लागू होगी योजना, इन शहरों में मिलेगी विशेष राहत
हिन्दुओं को गद्दार कहने वाले सांसद से मिलेंगे अखिलेश! आगरा में समाजवादियों का जमावड़ा, करणी सेना को खुला चैलेंज..
Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार के लिए बुरी खबर, रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर लीक हुई फिल्म
मौत लेकर आया आंधी-तूफ़ान…मुस्तफाबाद में जहां भरभराकर गिरी 4 मंजिला इमारत जानिए कितने लोग रहते थे वहां..
कप्तान संजू के साथ मनमुटाव को लेकर द्रविड़ से हुआ जब सवाल, तो कोच साहब के छूट गए पसीने