जोधपुर, 15 अप्रैल . शहर की नागौरी गेट पुलिस ने किला रोड पर एक युवक से देशी पिस्टल और देशी कट्टा बरामद किया है. आरोपित को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है. वह हत्या के एक प्रकरण में पिछले चार पांच माह से जमानत पर था. वक्त हत्या कांड वह नाबालिग था. पुलिस ने अवैध हथियार के साथ अब उसे पकड़ा है. इस बारे में उससे अब पूछताछ की जा रही है.
नागौरी गेट थानाधिकारी शैफाली सांखला ने बताया कि डीएसटी पूर्व की सूचना मिली कि किला रोड पर बिजली घर के पास में आने वाले एक युवक के पास में अवैध हथियार हो सकता है. इस पर नागौरी गेट पुलिस ने किला रोड पर नाकाबंदी कर हुलिया के आधार पर एक बाइक सवार युवक को रूकवाया. उसके पास में बैग में एक देशी पिस्टल और देशी कट्टा मिला. इस आरोपित युवक खटिकों का बास महामंदिर निवासी कुलदीप पुत्र दिनेश नागौरी को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया.
थानाधिकारी शैफाली सांखला ने बताया कि आरोपी कुलदीप पीलवा हाउस में यश खींची मर्डर केस में पकड़ा गया था. तब वह नाबालिग था. चूंकि अब वह बालिग हो चुका है. वह मर्डर केस में चार पांच माह पहले ही जेल से छूटा था. वह अवैध हथियार कहां और किससे लाया इस बारे में अग्रिम पूछताछ की जा रही है.
/ सतीश
You may also like
पाक आर्मी चीफ़ ने हिंदुओं और कश्मीर पर ऐसा क्या कहा, जिसकी भारत और पाकिस्तान में हो रही चर्चा
दिल्ली में 8 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए, निर्वासन प्रक्रिया शुरू
'ममता बनर्जी ने शासन-प्रशासन दोनों को वोटबैंक की राजनीति में गिरवी रख दिया है': अरुण साव
RCB vs PBKS Dream11 Prediction, IPL 2025: विराट कोहली या श्रेयस अय्यर, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
अप्रैल महीने के शुरूआती दिन इन 5 राशियों के लिए हैं बेहद शुभ, मिलेंगे शुभ समाचार होगा लाभ