जौनपुर ,24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जौनपुर के शाहगंज कोतवाली अंतर्गत नगर में खुटहन रोड स्थित फ्लिपकार्ट सेंटर (वेयर हाउस) में गुरुवार रात भीषण आग लग गई. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
आग की सूचना मिलते ही खेतासराय और बदलापुर शाखाओं से फायर ब्रिगेड की कुल चार गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं. पुलिस टीम और स्थानीय लोगों की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. प्रारंभिक आंकलन के अनुसार, आग से लगभग 8 लाख रुपये के पार्सल पैकेट का नुकसान हुआ है.
एहतियात के तौर पर, फ्लिपकार्ट सेंटर की ऊपरी मंज़िल पर चल रहे एक क्लिनिक और पास स्थित अस्पताल को तुरंत खाली कराया गया. इस त्वरित कार्रवाई से बड़ी जनहानि को टाला जा सका.
मौके पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया.इस मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी और फायर सर्विस तथा पुलिस टीम ने मिलकर इस पर काबू पाया. उन्होंने पुष्टि की कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.देर रात तक घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी रही, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहा.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like

IND vs AUS: दो लगातार डक के बाद पहला रन, वो मिलियन डॉलर मुस्कान, किंग कोहली की इस अदा पर फिदा हुआ सोशल मीडिया

इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ यौन हिंसा, अभियुक्त गिरफ़्तार

BEL recruitment 2025: 340 प्रोबेशनरी इंजीनियर पदों पर निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन

Prasidh Krishna ने सिडनी ODI में सिर्फ एक विकेट लेकर रचा इतिहास, Jasprit Bumrah भी नहीं कर पाए थे ये कारनामा

Rajasthan: राठौड़ का बड़ा बयान, गहलोत की सलाह पर ही कांग्रेस ने तेजस्वी को किया स्वीकार, नीतीश के नेतृत्व में एनडीए....





