जयपुर, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कारागृह में शनिवार को रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर जेल परिसर में करीब ढ़ाई सौ से अधिक महिलाएं व युवतियां जेल पहुंची। जेल परिसर में अपने-अपने भाईयों को तिलक लगाकर बहनों ने राखी बांधी और अपराध दुनिया से दूर रहने का वचन लिया।
रक्षाबंधन पर जेल परिसर का माहौल काफी भावुक नजर आया। भाईयों ने जेल की सलाखों के बीच में से अपना हाथ निकाल कर कलाई पर राखी बंधवाई। बहनों ने भी सलाखों के बीच में से ही भाईयों को तिलक लगा कर मुंह मीठा करवाया। इसी बीच नम आंखों से बहनों ने अपने भाइयों की लंबी आयु की कामना की।
सुपरिटेंड जेल एसपी जयपुर राकेश मोहन शर्मा ने बताया कि रक्षा बंधन के पावन अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से जेल में तिलक लगाने आई बहनों को बिना जांच के जेल परिसर में प्रवेश नहीं दिया गया। वैसे तो जेल में बंदियों की मुलाकात के लिए सप्ताह में दो से तीन दिन का समय रहता है । लेकिन त्यौहार को देखते हुए जेल प्रशासन की ओर मुलाकात के लिए कुछ छूट दी गई। राखी बांधने आई बहनों को अपने भाइयों से मुलाकात के लिए पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया था। इसी बीच बहनों ने अपने भाइयों से मुलाकात कर उन्हे रक्षा सूत्र बांधे। उन्होने बताया की रक्षा बंधन के अवसर जेल के अंदर सिर्फ एक किलो मिठाई ले जाने की छूट दी गई थी।
जेल में आने वाली बहनों की भीड़ को देखते हुए जेल प्रशासन ने एक दिन पहले ही पुख्ता तैयारी कर ली। जेल प्रशासन ने बिना पर्ची और मोहर के किसी को भी जेल परिसर में एट्री नहीं दी। पर्ची और मोहर लगाने के साथ ही सामान की तलाशी के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की व्यवस्था की गई। इसी के साथ जेल प्रशासन ने धूप और बरसात से बचने के लिए जेल परिसर के बाहर टेंट की व्यवस्था की। जिसके नीचे बैठकर बहने अपने भाइयों से मिलने का इंतजार करते नजर आई।
नहीं रोक पाई बहने अपने आंसू
सलाखों के पीछे खड़े अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधते हुए बहने अपने आंसू नहीं रोक पाई और काफी भावुक हो गई। बहनों की आंखों में आसू देख सलाखों के पीछे खड़े भाईयों की भी आंखे नम हो गई। बहनों को रोता देख कैदी भाई की आखों से भी आसू झलक पड़े। बहनों ने अपने भाईयों से विदा में अपराध नहीं करने की कसम दिलवाई।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
जब एक ख़ास 100 की तलाश में बल्लेबाज ने दूसरी टीम के खिलाड़ियों को 'रिश्वत' का ऑफर दिया!
Aaj ka Meen Rashifal 11 August 2025 : सितारे मीन राशि वालों पर बरसाएंगे सौभाग्य, आज का राशिफल जरूर पढ़ें
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए सवाल
एएमयू में जुमे की नमाज़ रोकने, लाठीचार्ज और उत्पीड़न के आरोप: प्रशासन का जवाब क्या?
Aaj Ka Rashifal 12 August 2025: जाने क्या कहते है आज आप के सितारे और कैसा रहेगा आप का दिन