Next Story
Newszop

सिरसा में 2384 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

Send Push

सिरसा, 10 अप्रैल . जिला की विभिन्न अनाज मंडियों का गुरुवार को अधिकारियों ने निरीक्षण किया और खरीद कार्य का जायजा लिया. एसडीएम राजेंद्र कुमार ने वीरवार काे बताया कि जिला की मंडियों में अब तक 2384 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है. वहीं 45137 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि सरसो और गेहूं की फसल खरीद का कार्य जोरों पर है.

ऐसे में किसानों को फसल बेचने के दौरान मंडियों में कोई परेशानी न हो, इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने मौके पर आढ़तियों, किसानों-मजदूरों से बातचीत की और विभागीय अधिकारियों को खरीद प्रक्रिया सुचारू बनाए रखने और सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से मंडियों में प्रबंध पुख्ता किए गए हैं. इसके अलावा डबवाली के एसडीएम अर्पित संगल, पारस भागोरिया और सीटीएम यश मलिक व डीएफएससी मुकेश कुमार ने मंडियों व फसल खरीद केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाएं जानी.

—————

/ Dinesh Kumar

Loving Newspoint? Download the app now