प्रयागराज, 15 अप्रैल . योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मिनी नंदनी योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024—25 में प्रयागराज में चार किसान पशुपालकों ने आवेदन किया था. इसमें से तीन काे स्वीकृति हो गई है. इस योजना की लागत कुल 24 लाख रुपये है. योजना में सरकार किसानों को पचास प्रतिशत अनुदान देगी. यह जानकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी प्रयागराज शिवनाथ यादव ने दी.
उन्होंने बताया कि सरकार स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की संख्या में वृद्धि और डेयरी व्यवसाय को एक उद्योग बनाने के उद्देश्य से पहले नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत नंदिनी कृषक समृद्धि योजना शुरू की है. इस योजना के तहत अब 10 स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों वाली इकाई स्थापित करने के लिए पशुपालकों को पचास प्रतिशत का अनुदान दे रही है. इस योजना की लागत 24 लाख रुपये है. इसमें सरकार किसान पशुपालकों को लगभग 12 लाख का अनुदान देगी.
वित्तीय वर्ष 2014—25 में कुछ किसानों ने आवेदन किया था. जिसमें से चार पशुपालकों का चयन किया गया है. मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत तीन की स्वीकृति हो गई है. जबकि एक अभी प्रक्रियाधीन है. चयनित योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
Toyota Taisor 2025: Full Specifications, Variants, and Mileage Details
पत्ती तोड़ने या पानी ना मिलने पर दर्द से चीखते हैं पौधे, इन जानवरों को सुनाई देती हैं आवाज़‹ ⤙
कांग्रेस ने बाबा साहेब और सरदार पटेल का हमेशा अपमान किया, मोदी ने सम्मान किया: जयराम ठाकुर
इस सप्ताह शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 1.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ा!
एक किडनी पर कैसे जिंदा रहता है इंसान, कैसे काम करता है शरिर, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया‹ ⤙