जोधपुर, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जोधपुर प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से कई लोगों ने मुलाकात की। कई लोगों ने उनका स्वागत किया तो कई लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं व मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपे। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों ने आज मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा के नेतृत्व में वसुंधरा राजे से मुलाकात की। उन्होंने कथित रूप से भर्ती परीक्षा में हुई धांधली को लेकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
अभ्यर्थियों ने पूर्व मुख्यमंत्री को भर्ती परीक्षा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी दी और उनसे इस मामले को गंभीरता से उठाने का आग्रह किया। वसुंधरा राजे ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उनसे पूरा फीडबैक लिया। मुलाकात के बाद, वसुंधरा राजे ने साफ शब्दों में कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि गुनहगार बचे नहीं, बेगुनाह फंसे नहीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस मामले में किसी भी सूरत में दोषी बच नहीं पाएगा, और किसी भी निर्दोष व्यक्ति को फंसाया नहीं जाएगा।
उन्होंने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि वे उन्हें न्याय दिलाने में हर संभव मदद करेंगी। वही भाजपा जोधपुर जिला कार्यकारिणी सदस्य व सूरसागर मंडल मंत्री संगीता बोहरा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को उनकी माता विजयाराजे सिंधिया व उनके बचपन की फोटो को भेंट किया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गायत्री देवी ट्रस्ट द्वारा एक नवंबर को आयोजित होने वाले 51 जोड़ों के सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन भी किया। वसुंधरा राजे ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की अग्रिम बधाई दी और ऐसे कार्य लगातार करने के लिए प्रेरित किया। गायत्री देवी ट्रस्ट के संस्थापक चंद्रशेखर अरोड़ा ने बताया कि वसुंधरा राजे ने गायत्री देवी ट्रस्ट के कार्यों की भी विस्तृत जानकारी ली।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
नैनीताल की ये नमकीन क्यों बना रही है सबको दीवाना? विदेशों तक पहुंचा ये जादुई स्वाद!
केदारनाथ, हेमकुंड साहिब तक रोपवे बनाने का रास्ता साफ, केंद्र-उत्तराखंड सरकार के बीच हुआ एग्रीमेंट साइन
बांग्लादेश की 14 वर्षीय लड़की का दिल दहला देने वाला यौन शोषण मामला
Amyra Dastur Sexy Video: बिकिनी पहन अमायरा दस्तूर ने समुन्दर में लगा दी आग, वीडियो देख पानी-पानी हुए फैंस
क्या वो सच में 14 साल के हैं? वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर राजस्थान रॉयल्स के सीनियर खिलाड़ी ने उठाया सवाल! जानें क्या कहा