जबलपुर, 18 अप्रैल . समाजसेवा, समर्पण और संस्कारों के प्रतीक स्व. धर्मनारायण शर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित पावन स्मरणांजलि सभा का आयोजन समन्वय सेवाकेंद्र,आदिशंकराचार्य चौक में संपन्न हुआ.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्ध नागरिक, समाजसेवी, शिक्षक, विद्यार्थी एवं परिजन उपस्थित हुए. सभी ने स्व. धर्मनारायण जी के जीवन मूल्यों, सेवाभाव और समाज के प्रति उनके योगदान को गहराई से स्मरण किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मंगलाचरण से हुई. इसके पश्चात वक्ताओं ने स्व. धर्मनारायण जी के जीवन की विभिन्न प्रेरणादायी घटनाओं को साझा किया. वक्ताओं में प्रमुख रूप से स्थानीय समाजसेवीगण, शिक्षाविद एवं पारिवारिक सदस्य शामिल रहे.
सभा में मंचासीन अतिथियों में प्रांत संघचालक डॉ. प्रदीप दुबे, महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज, क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख शिवराम समदारिया, सह क्षेत्रीय प्रचारक प्रेम सिदार उपस्थित रहे.
सभा में पूज्य गोपाल व्यास एवं स्व. प्रकाश सीतापुरकर को भी श्रद्धा–सुमन अर्पित किए गए, जिनका जीवन भी समाजहित में समर्पित रहा.
इस अवसर पर प्रमोद साहू, पूर्व महापौर सदानंद गोडबोले, क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख जुगराज धर द्विवेदी, शिवरतन मोहंती, बसंत चेलानी , राजेश बिनकर एवं मुकेश तिवारी ने संस्मरण कर श्रद्धा–सुमन अर्पित किए.
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की. साथ ही, सभी ने स्व. धर्मनारायण जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने और उनके सेवा–संस्कारों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया.
श्रद्धांजलि सभा में भाव–विह्वल वातावरण के बीच अनेक लोगों की आंखें नम थीं, किंतु सभी के मन में यह दृढ़ संकल्प था कि स्व. धर्मनारायण जी द्वारा दिखाया गया सेवा और संस्कार का मार्ग समाज में आगे भी जीवंत रहेगा.
—————
/ विलोक पाठक
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी 22-23 अप्रैल को सऊदी अरब के दौरे पर
चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में रिकॉर्ड तोड़ आवेदन! आज है अंतिम तिथि, अब तक 21.61 लाख से ज्यादा ने किया अप्लाई
दामाद की 'पत्नी' बन गई सास, पुलिस ने दिया हाथों में हाथ और अब दोनों बसाएंगे अपना घर..
IPL 2025: 18 साल के इतिहास में आरसीबी ने बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड, छोड़ दिया इस टीम को....
बच्चेदानी की सर्जरी के लिए जैसे ही डाॅक्टर्स ने पेट खोला, डर के मारे सहम गए,. तुरंत पुलिस बुला ली▫ ⑅