फारबिसगंज/अररिया, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला के रानीगंज स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।
इस सम्मेलन में राजग के शीर्ष नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनावों को लेकर अपनी रणनीति पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं में जोश भरा।वही इस सम्मेलन की अध्यक्षता जनता दल (यूनाइटेड) के जिलाध्यक्ष आशीष पटेल ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने संभाली।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार, अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह, बिहार विधानसभा में सचेतक सह बिहपुर विधायक शैलेंद्र, वाल्मीकि नगर के सांसद सुनील कुमार, लोजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी देवी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता फ़ज़ल इमाम मल्लिक, ‘हम’ के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन, रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव, भाजपा जिला प्रभारी विजय शंकर चौधरी उर्फ खोखा बाबू और जदयू के जिला संगठन प्रभारी इरशाद अली आजाद ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।
इस सम्मेलन में लोजपा जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, ‘हम’ के जिला अध्यक्ष विष्णु ऋषिदेव, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र मेहता, विधानसभा प्रभारी अखिलेश कुमार यादव, पूर्व विधायक परमानंद ऋषि देव, पदम पराग राय वेणु, जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सेनानी, श्री राजेन्द्र यादव व श्री आकाश राज, भाजपा सोशल मीडिया जिला संयोजक नृपेन कुमार सिंह, प्रदेश सचिव जदयू पवन मिश्रा, जिला प्रवक्ता जदयू सुनील चंन्द्रवंशी, प्रदेश महासचिव जदयू जनाब एन.एम. खान, जिला उपाध्यक्ष प्रताप नारायण मंडल और जदयू प्रदेश सचिव रमेश सिंह समेत एनडीए के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करना और आगामी चुनावी चुनौतियों के लिए तैयार करना था। सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को एक साथ मिलकर काम करने और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने पर जोर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
You may also like
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के काफिला पर ग्रामीणो के द्वारा हमला
सिंधिया की शिवपुरी में BJP पार्षदों की बगावत, नपा अध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर उतरे, अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे
दर्दनाक हादसा: पटना के बाढ़ में शौच के लिए जा रहे 6 लोगों को थार ने कुचला, 4 की मौत
बांदा: बारिश में गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत
रेप, ड्रग्स, अपहरण... 100 करोड़ की अवैध संपत्ति ढहाई, लेकिन 34 दिन बाद भी जाल में नहीं फंसी 'मछली'