मीरजापुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आगामी त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन Uttar Pradesh, लखनऊ और जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देशों के तहत मंगलवार को सघन कार्रवाई की गई.
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय के नेतृत्व में टीम ने मुकेरी बाजार स्थित खोया मंडी की जांच की. इस दाैरान शिवम सिंह के स्टोरेज में अत्यधिक गंदगी और अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में सड़ा-गला खोया पाया गया. मौके पर नमूना लिया गया और नियमानुसार 1,500 किलो खोया नष्ट किया गया, जिसका अनुमानित मूल्य 3,55,200 रुपये है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाद्य कारोबारकर्ता को नोटिस जारी करते हुए निर्देश दिया कि नोटिस का अनुपालन होने तक खाद्य कारोबार बंद रखा जाए.
खाद्य सुरक्षा विभाग ने कहा कि यह कार्रवाई त्योहारों से पहले उपभोक्ताओं को सुरक्षित और स्वच्छ खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है. विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और नियमों के उल्लंघन पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
इस कार्रवाई में सहायक आयुक्त खाद्य मंजुला सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश झा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, रवि शेखर, राजेश मौर्य, संदीप सिंह और भैया लाल प्रजापति के साथ स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य मेजर डॉ. देवेंद्र सिंह का निधन
एनआईए ने केरल से फरार नक्सलियों के सहयोगी को किया गिरफ्तार
राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री देखेंगे छत्तीसगढ़ की झांकी
स्वदेशी को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को बनाएं सशक्त : सांसद
आकाशवाणी गोरखपुर में हंगामा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष पर सिक्योरिटी गार्ड का हमला