अलीपुरद्वार, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मदारीहाट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार रहे राहुल लोहार तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए है. मंगलवार को अलीपुरद्वार जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चिकबराइक ने पार्टी कार्यालय में राहुल को पार्टी का झंडा सौंपा.
राहुल लोहार ने 2024 के मदारीहाट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की ओर से जय प्रकाश टोप्पो के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि, राहुल की हार के कारण भाजपा यह सीट हार गई.
इस दिन, तृणमूल जिलाध्यक्ष प्रकाश चिकबराइक ने कहा कि भाजपा ने चाय क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया है. जबकि चाय क्षेत्र से भाजपा के कई विधायक और सांसद है. राज्य सरकार ने चाय श्रमिकों के लिए कई परियोजनाएं शुरू की है, लेकिन भाजपा नेता मनोज टिग्गा ने कुछ भी नहीं किया है. भाजपा नेताओं ने केवल झूठे वादे किए है. वे विभिन्न भ्रष्टाचारों में लिप्त है. यही कारण है कि राहुल लोहार जैसे नेता भाजपा से निराश थे. इसलिए वे भाजपा छोड़ कर तृणमूल में शामिल हो गए.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
महिला विश्व कप: बांग्लादेश की राह का रोड़ा बनीं हिदर नाइट, 4 विकेट से जीती इंग्लैंड
लग्जरी कार में हो रही थी नशीली सिरप की तस्करी, पुलिस ने दबोचा तो देखकर चौंक गई
अलवर में धर्म परिवर्तन के आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट, ऐसे योजना बनाकर लोगों का कर रहे थे माइंड वॉश
नई विधानसभा, ट्राइबल म्यूजियम का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, 1 नवबंर को आ रहे हैं प्रधानमंत्री, सीएम ने दी जानकारी
अंकिता कोंवर बनीं पहली असमिया महिला आयरनमैन ट्रायथलॉन फिनिशर, मिलिंद सोमन ने जताया गर्व!