जयपुर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की बीकानेर टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 एमजेएम (बी) घड़साना जिला श्रीगंगानगर के पटवारी अंकुश बाघला को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी बीकानेर को परिवादी ने शिकायत दी कि पटवारी अंकुश बाघला द्वारा उसके दादाजी की जमीन का नामांतरकरण परिवादी के पिताजी के नाम करवाने की एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग रहा है। रिश्वत मांग सत्यापन के दौरान आरोपित पटवारी अंकुश बाघला ने परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई तथा ट्रैप कार्यवाही के दौरान पटवारी द्वारा रिश्वत राशि कम करते हुए 5 हजार रुपये रिश्वत अपनी कार्यालय की टेबल की दराज में रखवाकर प्राप्त की गई। जिस पर एसीबी बीकानेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में ट्रेप की कार्यवाही करते हुए पटवारी अंकुश बाघला को पांच हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नालˈ लगाने से जुड़े हैं ये चमत्कारी प्रभाव
11 नर्सें एक साथ हो गई प्रेग्नेंट हॉस्पिटलˈ भी हैरान लोग बोले- आखिर चल क्या रहा है
रोज एक महीने तक खाली पेट लौंग चबानेˈ से जो होगा आप सोच भी नहीं सकते जानिए इसके चमत्कारिक औषधीय फायदे
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल कीˈ दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला
वास्तु शास्त्र के अनुसार वाशिंग मशीन रखने के सही दिशा के लाभ