शहडाेल, 27 अप्रैल . मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में शनिवार देर रात एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया. घटना लूप लाइन में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी, तकनीकी कर्मचारी और आरपीएफ मौके पर पहुंची और फिर गार्ड डिब्बे को पटरी के ऊपर चढ़ाने में जुट गए.
जानकारी के अनुसार घटना सिंहपुर रेलवे स्टेशन की लूप लाइन में हुई. कटनी से बिलासपुर की ओर जा रही कॉपर लोड से भरी मालगाड़ी का गार्ड वैन डिब्बा पटरी से उतर गया. देर रात तक गार्ड ब्रेक वैन डिब्बे को पटरी में लाने का काम चला. हालांकि इस घटना से मुख्य रेल मार्ग प्रभावित नहीं हुआ. अप और डाउन दोनों मेन लाइन पूरी तरह चालू रहीं. रेलवे के आवागमन में कोई बाधा नहीं आई. सभी मालगाड़ियां और यात्री ट्रेनें सामान्य रूप से संचालित होती रहीं. रेल यातायात में किसी तरह का व्यवधान नहीं आया.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
हजारीबाग में महाशिवरात्रि पर हिंसा, मंत्री इरफान अंसारी का विवादास्पद बयान
बडी उम्र की लडकी के साथ शादी करने से होते है ये 7 फायदे. जान लो वरना बाद में पछताएंगे। ⤙
महाकुंभ से पहले यूपी में HMPV का खतरा: पहला मामला सामने आया
घर में दौड़ते घोड़ों की तस्वीर लगाने के लाभ और दिशा
8वें वेतन आयोग की संभावनाएं: सरकारी कर्मचारियों के लिए नई उम्मीदें