प्रयागराज, 10 अप्रैल . संत जोसफ कॉलेज के कक्षा 7 के छात्र हरिस खान ने जयपुर में आयोजित AITA (सुपर सीरीज) अंडर-12 डबल्स टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए खि़ताब अपने नाम कर देश में प्रयागराज का नाम रोशन किया.
उक्त जानकारी प्रतियोगिता आयोजन समिति के निदेशक सुमित गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 7-10 अप्रैल को हुई, जिसका फाइनल आज हुआ है. हरिस ने अपने साथी जयपुर के जयवीर हूडा के साथ मिलकर फाइनल में टॉप सीडेड प्रतिद्वंद्वियों हर्ष बंसल और अरिव गुप्ता को 2-6, 6-4, 10-5 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की है.
निदेशक ने बताया कि इससे पहले सेमीफाइनल में हरिस-जयवीर की जोड़ी ने दूसरे सीडेड टीम हर्षवर्धन यादव और मनन चौधरी को 6-1, 7-5 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था. यह जीत हरिस के लिए एक बड़ी सफलता है और उनके अथक परिश्रम व प्रतिभा का प्रमाण है. साथ ही साथ देश में प्रयागराज का नाम रोशन किया.
उन्होंने आगे बताया कि AITA (अखिल भारतीय टेनिस संघ) द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देश भर के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें हरिस और जयवीर की जोड़ी ने अपनी मजबूत खेलकूद क्षमता का परिचय दिया. इस जीत के साथ हरिस ने अपने टेनिस करियर में एक और महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर भविष्य में और बड़ी सफलताएं हासिल करने की उम्मीद जगाई है.
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
8 जून को पटना में सुढ़ी अधिकार रैली का आयोजन
Emily Ratajkowski ने Blue Origin मिशन पर उठाए सवाल
Vivo X200 Ultra लॉन्च होने से पहले फीचर्स हुए, ऐसा कैमरा जो बदल देगा आपका फोटो गेम
IPL 2025: 'आप हर्षित राणा का ब्राउजर नहीं खोल सकते' वैभव और रमनदीप ने उड़ाया केकेआर के स्टार गेंदबाज का मजाक
लोकसभा की तुलना में विधानसभा चुनाव में एनडीए की ज्यादा बड़ी होगी जीत : संजय झा