हरिद्वार, 3 मई . लकसर शुगर मिल से 12 टायरा ट्रक चोरी मामले का खुलासा करते हुए लकसर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया ट्रक बरामद कर लिया है. एक आरोपी अभी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
आरोपी ट्रक की नंबर प्लेट हटाकर व मेक बदलकर इस्तेमाल कर रहे थे. 23 अप्रैल को दर्ज कराए गए लकसर शुगर मिल से 12 टायरा ट्रक चोरी मामले की जांच कर रही पुलिस ने शुगर मिल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो दो व्यक्ति ट्रक को बिजनौर की तरफ ले जाते दिखे. जांच पड़ताल में पुलिस को जानकारी मिली कि ट्रक की नम्बर प्लेट हटाकर इस्तेमाल किया जा रहा है. जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने डुमनपुरी से कलसिया जाने वाले तिराहे से ट्रक को बरामद कर लिया.
कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपित यासीन उर्फ सलीम पुत्र नौशेह अली निवासी ग्राम गोविन्दपुर थाना पटवाई जिला रामपुर उत्तर प्रदेश ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर ट्रक चोरी करने का जुर्म स्वीकार किया और बताया कि दोनों थाना जसपुर क्षेत्र व रामपुर उ.प्र. क्षेत्र से ट्रक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. चोरी किये हुए ट्रकों को इस्तेमाल करने के पश्चात कबाडी को बेच देते थे.
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
अमेजॉन ग्रेट समर सेल में मिल रहे 50 हजार से भी सस्ते इन लैपटॉप के फीचर्स हैं धांसू, मल्टीटास्किंग और वर्क को बना देंगे स्मूद
कैल्शियम का सबसे बड़ा स्त्रोत, नपुंसकता की सबसे अच्छी दवा है. कंप्यूटर की तरह चलने लगेगा दिमागˈ 〥
जाति जनगणना के बाद क्या आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने का रास्ता साफ़ होगा?
महराजगंज में 33 साल पुराने मुकदमे का फैसला: दोषियों को 1 दिन की सजा और जुर्माना
यूपी में युवक की प्रेगनेंसी की अजीब घटना: डॉक्टरों ने दी रिपोर्ट