हास्य को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और तनाव मुक्त रहें : डॉ. संदीप कलियाणावर्ल्ड लाफ्टर डे पर गूंजे ठहाके, नृत्य व हास्य प्रस्तुतियों की रही धूमहिसार, 4 मई . विश्व हास्य दिवस पर संपूर्ण हेल्थ रिसोर्ट में हंसी-खुशी के माहौल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान संपूर्ण हेल्थ रिसोर्ट हंसी के ठहाकों से गूंजता रहा और हास्य को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया गया. इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध पैरा एथलीट एकता भ्याण, चुटकुला सम्राट आजाद सिंह दुहन, गायक सोमेश जोशी, शेयर बाजार सलाह विशेषज्ञ अमित गर्ग, गुजवि के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रविंद्र कुमार व कार्यक्रम के आयोजक प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. संदीप कलियाणा विशेष रूप से उपस्थित रहे. इनके साथ ही लीलू मास्टर, संजीव भाटिया, सुषमा भाटिया, समीर गर्ग, डॉ. बिनायक छाबड़ा, संजय, पवन कुमार, डॉ. रमेश, राजकुमार, राजबाला, शुभम, ऋषि खत्री, अंकुर, जयप्रकाश व संदीप सर्राफ सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे.इस अवसर पर चुटकुला सम्राट आजाद सिंह दुहन ने अपने चुटीले अंदाज में गुदगुदाया और हास्य के महत्व को स्पष्ट किया. एकता भ्याण ने हर परिस्थिति का सामना करने का आह्वान किया और कहा कि हर विषम परिस्थिति का हंसते-हंसते सामना करना चाहिए. इस दौरान भीख नहीं किताब दो संस्था के बच्चों ने एकल व सामूहिक नृत्य करके समां बांध दिया. इन बच्चों ने महाभारत के प्रसंगों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत करके मन मोह लिया. बाल कलाकार ओजस्वी मैगी ने अनूठे अंदाज में प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी.डॉ. संदीप कलियाणा ने विश्व हास्य दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हमें प्रेरित करता है कि हमें हास्य को दिनचर्या का हिस्सा बनाकर तनाव मुक्त रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि हंसने से एंडोर्फिन हार्मोन रिलीज होता है, जिसके कारण शारीरिक व मानसिक रूप से काफी फायदे होते हैं. इसलिए हर इंसान के लिए हंसना बहुत जरूरी है.
/ राजेश्वर
You may also like
आपत्तिजनक हालत में पत्नी को देखकर तिलमिलाया पति, उठाया फावड़ा… एक की गई जान, दूसरा अस्पताल में!
कर्नल सोफ़िया कुरैशी ने बताया भारत ने पाकिस्तान में कब और किन ठिकानों पर किया हमला
Operation Sindoor: सरकार, सेना और एयरफोर्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकी ठिकाने किए तबाह, 7 मिनट में कर दी पूरी....
पिता को लगा फोन में गेम खेल रहा है बच्चा, थोड़ी देर बाद समझ आया पूरा खेल, लगा जोरदार झटका ˠ
थाईलैंड में बिताएं गर्मी की छुट्टियां, केवल 47800 रुपये में IRCTC लेकर आया 5 दिन का स्पेशल टूर पैकेज