नारनाैल, 17 अप्रैल . नारनौल में सीवर की सफाई करने के बाद उसका मलबा नहीं उठाने पर अतिरिक्त उपायुक्त ने गुरूवार को जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन समेत तीन अधिकारियों पर 500-500 रुपये जुर्माना लगाया है. इन पर जुर्माना लघु सचिवालय में लगे समाधान शिविर में शिकायत सुनने पर लगाया.
अतिरिक्त उपायुक्त आनंद कुमार ने बताया कि पिछले दिनों नारनौल शहर में जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा सीवर की सफाई की गई थी. इस दौरान अधिकारियों ने मलबा नहीं उठाया. इस तरह की लापरवाही से न केवल राहगीरों को परेशानी होती है, बल्कि बीमारी फैलने का भी डर होता है. ऐसे में संबंधित अधिकारियों पर 500-500 रुपये का व्यक्तिगत जुर्माना लगाया गया है. इनमें जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन, एसडीओ तथा जूनियर इंजीनियर शामिल है. यह जुर्माना केवल चेतावनी है. अगर ऐसी लापरवाही दोबारा मिलती है, तो और अधिक जुर्माना लगेगा. अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वे इस तरह की लापरवाही करेंगे तो व्यक्तिगत तौर पर जुर्माना भोगेंगे.
उन्होंने कहा कि सरकार सार्वजनिक सेवाओं को लेकर गंभीर है. अगर कोई अधिकारी सार्वजनिक सेवाओं तथा समाधान शिविर में आने वाली जन समस्याओं के प्रति लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए समय समय पर सफाई अभियान चलाए जाते हैं. ऐसे में सभी विभागों की जिम्मेदारी बनती है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में नगर परिषद का सहयोग करें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविरों में आने वाली हर शिकायतों के बारे में प्रत्येक शुक्रवार को समीक्षा बैठक होगी. इसमें जिला अधिकारी खुद पहुंचना सुनिश्चित करें. इस मौके पर एसडीएम रमित यादव, नगराधीश मंजीत कुमार तथा डीएसपी सुरेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
क्या है वियाग्रा? जानिए उस दवा की कहानी जो गलती से बन गई दुनिया की सबसे चर्चित मेडिसिन
राजस्थान सरकार के इस नए फैसले ने MBBS-BDS डॉक्टरों की मौज! 62 साल तक बढ़ी रिटायरमेंट की उम्र, लेकिन इनके लिए हैं 'बुरी खबर'
दिल्ली: मुस्तफ़ाबाद में इमारत ढही, बीजेपी विधायक बोले- 20 की जगह में 100 घर बसेंगे तो हादसे होंगे
जेल में बंद कैदी की मौत,परिजनों ने जेल प्रशासन पर पिटाई कर हत्या करने का लगाया आरोप,हंगामा
कुतुबुद्दीन ऐबक की क्रूरता: हिंदुओं पर अत्याचारों का इतिहास