प.चंपारण (बगहा),17 अगस्त (Udaipur Kiran) ।लौकरिया थानाक्षेत्र के मिश्रौली से बीते शुक्रवार को दो नाबालिग
युवक घर से निकले,पर वापस घर नहीं पहुंचे ।काफी खोजबीन के बाद थक-हारकर परिजनों ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मिश्रौली की अरुणा देवी ने लौकरिया थाना में आवेदन देकर कही हैं कि 14 अगस्त को उसका 14 वर्षीय पुत्र अंगद कुमार एवं भांजा 14 वर्षीय धर्मराज कुमार गायब हैं,जिसपर लौकरिया थाना ने कांड संख्या 101/25 दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। परिजनों ने दूरभाष पर बताया की काफी खोजबीन करने पर इतना पता चला है कि दोनों मिश्रौली से टेंपू पर सवार होकर बगहा गये हैं, उसके बाद क्या हुआ पता नहीं चल पाया है।
परिजनों से जानकारी मिली कि दोनों युवक पबजी मोबाइल गेम खेला करते थे ,इसी क्रम में उनके खाते में दो हजार रुपया की राशी मिली थी,जो वे लोग आधार के माध्यम से निकलवाये थे। आशंका जताई जा रही है कि मोबाइल गेम में कोई टास्क मिला हो ,जिसको कंप्लीट करने के प्रयास में दोनों ने घर छोडा हो, हालांकि असली कहानी तो उनके मिलने या आने के बाद हीं पता चलेगा।
मामलें में लौकरिया थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी
You may also like
गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
कृष्ण भक्ति से उत्साहित गोविंदाओं ने फोड़ी दही हांडी, भक्ति में झूमे भक्त
महिला का बैग एयरपोर्ट पर चेक किया तो उड़े अधिकारियोंˈ के होश, चोरी से लेकर जा रही थी 130 जहरीले मेंढक, मच गया हड़कंप
ब्रेट ली को डर, तलवारबाजी वाले सेलिब्रेशन से चोटिल हो सकते हैं रवींद्र जडेजा
स्वयंसेवक से सांसद और गवर्नर तक, अब सीपी राधाकृष्णन बनाए गए एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार