धमतरी, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जिले के प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक धरोहरों और विविध जैविक संसाधनों से परिपूर्ण नगरी विकासखंड के वनाच्छादित पर्वतीय अंचल में स्थित माडमसिल्ली बांध (बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव बांध), जिसे स्थानीय लोग माडमसिल्ली या मोर्डेमसिल्ली नाम से भी जानते हैं, के तट पर बसे नाथूकोन्हा गांव की तकदीर अब रोशनी से जगमगाने जा रही है. यह गांव जल्द ही प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ़्त बिजली योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा से प्रकाशित होगा.
नाथूकोन्हा गांव में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के क्रियान्वयन से यह दुर्गम वनांचल अब विकास की मुख्यधारा से और अधिक जुड़ सकेगा. प्रशासन द्वारा इस पहल से ग्राम के सभी 27 आदिवासी परिवारों के घरों में सौर ऊर्जा के माध्यम से उजाला फैलने की दिशा में ठोस कदम उठाया जा रहा है.
शुक्रवार को कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ग्राम नाथूकोन्हा पहुंचे और ग्रामीणों के बीच पहुंचकर प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की विस्तृत जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र ग्रामीण को अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी आएगी और ग्रामीण आत्मनिर्भर बन सकेंगे. ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं ने कलेक्टर की बातें बड़े ध्यान से सुनीं. इस अवसर पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने योजना की प्रक्रिया, बैंक ऋण, सब्सिडी तथा संभावित बचत से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. चर्चा के पश्चात सभी ग्रामीणों ने एकमत होकर अपने घरों में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगाने पर सहमति व्यक्त की.
कलेक्टर मिश्रा ने मौके पर महिलाओं से भी संवाद किया और उनकी दैनिक समस्याओं को सुना. उन्होंने आश्वासन दिया कि घाटी सड़क का निर्माण, राशन भंडारण के लिए अगर भवन आदि उपलब्ध हो तो सरकारी राशन दुकान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि आप लोगों को पास करेली गांव राशन लेने नहीं जाना पड़ेगा. कलेक्टर ने बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना शीघ्र की जाएगी. उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के उपसंचालक को ग्राम में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सर्वे कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर जैसी योजनाएं केवल बिजली उपलब्ध कराने का माध्यम नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत के निर्माण की दिशा में बड़ा कदम है. धमतरी जिले के प्रत्येक पात्र परिवार को इस योजना से जोड़ना प्रशासन की प्राथमिकता है. इस अवसर पर एसडीएम नगरी प्रीति दुर्गम,कार्यपालन अभियंता विद्युत अनिल सोनी, उप संचालक महिला एवं बाल विकास सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्य का पुणे में अंतिम संस्कार, परिवार से नजदीकी पर आया बड़ा अपडेट

एक साल में सबसे ज्यादा छक्के... मोहम्मद रिजवान के रिकॉर्ड पर अब अभिषेक शर्मा का कब्जा, छोटे से करियर में काटा बवाल

Gold Price Delhi : सोने के दाम में जबरदस्त उछाल, 10 ग्राम पहुंचा ₹1,25,600 पर

Kuldeep Yadav ने बनाया कमाल रिकॉर्ड, विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने

Box Office: 'थामा' बॉक्स ऑफिस पर आगे रहकर भी 'एक दीवाने की दीवानियत' से कैसे रही पीछे, प्यार की कहानी का भौकाल





