आमाडांड़ में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में 22 लाभार्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
अनूपपुर, 17 अप्रैल . सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हों. यह हमारा दायित्व है कि जिन लोगों ने विकास के लिए अपनी भूमि दी है, उन्हें उनका समुचित अधिकार मिले. यह बात गुरुवार को आमाडांड़ में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कही.
उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की केन्द्र और राज्य सरकार लोगों के कल्याण एवं हित के लिए दिन रात मेहनत कर रही है तथा मध्य प्रदेश में नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है. कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने भूमि अधिग्रहण के एवज में 22 भू-स्वामियों के परिजनों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए सभी लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. नियुक्ति पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे. कार्यक्रम में एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे.
/ राजेश शुक्ला
You may also like
Luxury on Wheels: The Most Expensive Cars Owned by Indian Cricketers
सूरजपुर : सुशासन तिहार के अंतर्गत भैयाधान में पात्र परिवार को मिला राशन कार्ड
नीट परीक्षा को लेकर पुलिस ने किये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पीएम आवास से बेदखल व्यक्ति ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया आत्मदाह का प्रयास
अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने ट्री गार्ड को मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल