रांची, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत Jharkhand शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में आयोजित खेलो Jharkhand के तहत वूशु, ताइक्वांडो और तैराकी की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता शुक्रवार को खेलगांव में संपन्न हुई.
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सह आयोजन सचिव ने बताया कि दो दिनों तक चली प्रतियोगिताओं में राज्य के सभी जिलों से चयनित खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह साबित किया कि सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी अपार प्रतिभा, क्षमता और धैर्य से परिपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि विभाग ने खेलो Jharkhand के माध्यम से प्रदान किया जा रहा यह मंच भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर Jharkhand का परचम लहराने का मार्ग प्रशस्त करेगा.
यहां हुआ प्रतियोगिताओं का आयोजन
वूशु : ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम, खेलगांव, ताइक्वांडो : गणपत राय इंडोर स्टेडियम, तैराकी : सिद्धू कान्हू स्विमिंग स्टेडियम में किया गया.
प्रतियोगिता के परिणाम
वूशु प्रतियोगिता- ओवरऑल चैंपियन: रांची, अंडर-17 बालिका वर्ग: उपविजेता – हजारीबाग, अंडर-19 बालिका वर्ग: उपविजेता – धनबाद,
बालक वर्ग (अंडर-17 एवं 19): उपविजेता – रामगढ़, ताइक्वांडो प्रतियोगिता, अंडर-14 बालक एवं बालिका वर्ग: विजेता – हजारीबाग,
अंडर-14 बालिका वर्ग उपविजेता: रांची, अंडर-14 बालक वर्ग उपविजेता: देवघर, अंडर-17 बालिका वर्ग: विजेता – रांची, उपविजेता – हजारीबाग,
अंडर-19 बालिका वर्ग: विजेता – रांची, उपविजेता – पश्चिमी सिंहभूम,
तैराकी प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक एवं बालिका वर्ग: विजेता – रांची,
अंडर-17 वर्ग: विजेता – रांची, उपविजेता – जमशेदपुर, अंडर-19 वर्ग: विजेता – रांची, उपविजेता – खूंटी रहा.
वहीं सभी खेलों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह संबंधित खेल स्थलों पर ही आयोजित किया गया.
साथ ही, खुली चयन प्रक्रिया के माध्यम से योग, मुक्केबाजी, नेटबॉल, बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग और मलखंभ खेलों में भी प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया गया.
इस अवसर पर Jharkhand ओलंपिक संघ, वूशु संघ, ताइक्वांडो संघ और तैराकी संघ के पदाधिकारी, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग, शिवेंदु दुबे, कोषाध्यक्ष Jharkhand ओलंपिक संघ शैलेंद्र दुबे, सचिव Jharkhand वूशु संघ मिथलेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष Jharkhand ताइक्वांडो संघ और तैराकी संघ के शैलेन्द्र तिवारी, उपेंद्र तिवारी, युवराज पटेल, प्रदीप कुमार और उमेश पासवान उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
सावधान! मिलावटियों का खेल शुरु, तस्वीरों में देखिए कैसे सिंथेटिक कलर से तैयार किया जा रहा था नकली सॉस, 700 किलो नष्ट, 216 किलो सीज
ये हैं भारत के 7 आश्रम जहां ठहर` सकते हैं मुफ्त में नहीं लगता एक भी पैसा खाना-पीना सब कुछ फ्री यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी
अंता विधानसभा सीट उपचुनाव, कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को किया उम्मीदवार घोषित, बीजेपी में कवायद जारी
अलवर में लाठी-डंडों से हमला, युवक की मौत और दो भाइयों के घायल होने की घटना ने फैलाई सनसनी
गडकरी ने बताया राजनीति में अच्छे संबंधों का महत्व