– रवि गुप्ता को प्रमोट कर स्पेशल डीजी रेल का प्रभार और शाहिद अबसार को एडीजी चयन एवं भर्ती की जिम्मेदारी
भोपाल, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। डीजी जेल गोविंद प्रताप सिंह के रिटायर होने के बाद एडीजी रेल रवि कुमार गुप्ता को स्पेशल डीजी के पद पर पदस्थ किया गया, जबकि जेल महानिदेशक (डीजी जेल) की जिम्मेदारी स्पेशल डीजी वरुण कपूर को सौंपी गई है। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा गुरुवार की रात आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार, वरुण कपूर को जेल महानिदेशक बनाया गया है। वह अभी आरएपीटीसी इंदौर में विशेष पुलिस महानिदेशक थे। इसके साथ ही आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) में एडीजी मोहम्मद शाहिद अफसर को एडीजी चयन एवं भर्ती पुलिस मुख्यालय तथा एडीजी पीटीआरआई और संचालक मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस पद पर रहीं सोनाली मिश्रा को रेल सुरक्षा बल में डीजी बनाए जाने के बाद उनकी जगह शाहिद अबसार को पदस्थ किया गया है।
शासन ने डीआईजी साइबर सेल पीएचक्यू मोहम्मद यूसुफ कुरैशी को डीआईजी ईओडब्ल्यू के पद पर पदस्थ किया है। इस आदेश में कहा गया है कि आईजी एसएएफ इंदौर चंद्रशेखर सोलंकी अपने वर्तमान कार्यों के साथ आरएपीटीसी इंदौर का एडिशनल चार्ज भी संभालेंगे। एक अन्य आदेश में स्पेशल डीजी के पद पर एडीजी रेल रवि कुमार गुप्ता को प्रमोट किया गया है। गुप्ता को डीजी जेल गोविंद प्रताप सिंह के रिटायर होने के बाद रिक्त पद पर पदोन्नत किया गया है। रवि कुमार गुप्ता की पदस्थापना स्पेशल डीजी रेल के पद पर की गई है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
IND vs ENG 5th Test: एटकिंसन के पंजे से टीम इंडिया हुई पस्त, पहली पारी में इंग्लैंड ने 224 रन पर रोका
अब Bhajanlal ने अशोक गहलोत को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- पूर्व मुख्यमंत्री को भी अब भजन करना चाहिए...
Rashifal 2 august 2025: इन राशियों के जातकों के लिए मिला जुला होगा दिन, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
जयपुर BJP कार्यकारिणी घोषित होते ही आया सियासी भूचाल! जाने BJP ने पोस्ट शेयर करने के कुछ ही मिनटों में क्यों किया डिलीट ?
एबी डी विलियर्स का रॉकेट थ्रो और SA ने रोमांचक मैच में AUS को 1 रन से हराया; इस टीम से होगा फाइनल