– निवेशकों ने एक दिन में कमाए 2.98 लाख करोड़ रुपये
New Delhi, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . घरेलू शेयर बाजार ने आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही जोरदार मजबूती दिखाई. आज के कारोबार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी. बाजार खुलने के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में तेजी आ गई. हालांकि दिन के दूसरे सत्र में मुनाफा वसूली के चक्कर में कुछ बिकवाली भी हुई. इसके बावजूद ये दोनों सूचकांक लगातार हरे निशान में ही बने रहे. पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.67 प्रतिशत और निफ्टी 0.66 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए.
माना जा रहा है कि मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण आज घरेलू शेयर बाजार को काफी सहारा मिला. इसके साथ ही विदेशी निवेशकों की शेयर बाजार में दमदार वापसी से भी मार्केट सेंटीमेंट्स में सुधार हुआ है. विदेशी निवेशकों की घरेलू बाजार में खरीदारी की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों को काफी सपोर्ट मिला है. इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व (यूएस फेड) द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने की उम्मीद के कारण भी शेयर बाजार की चाल में आज तेजी बनी रही. यूएस फेड की कल और परसों होने वाली बैठक होने वाली है. दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी में महंगाई के आंकड़ों में आई कमी के कारण यूएस फेड ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला ले सकता है. इस उम्मीद की वजह से भी विदेशी निवेशकों ने भारत जैसे विकासशील देशों के स्टॉक मार्केट में अपना निवेश बढ़ा दिया है.
आज दिन भर के कारोबार के दौरान पीएसयू बैंक, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही. इसी तरह ऑटोमोबाइल, मेटल, आईटी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और टेक इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए. दूसरी ओर, हेल्थ केयर सेक्टर के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव बना रहा. ब्रॉडर मार्केट में भी आज आमतौर पर खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ. इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.51 प्रतिशत उछल कर आज के कारोबार का अंत किया.
आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब तीन लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 471.90 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया. पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 468.92 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.98 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया.
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,502 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें 2,178 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,113 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 211 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए. एनएसई में आज 2,865 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें से 1,436 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,429 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर बढ़त के साथ और 8 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान में और 13 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
बीएसई का सेंसेक्स आज 85.51 अंक की मजबूती के साथ 84,297.39 अंक के स्तर पर खुला.
कारोबार की शुरुआत होने के थोड़ी देर बाद ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई. लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 12 बजे तक ये सूचकांक 720.20 अंक की तेजी के साथ 84,932.08 अंक तक पहुंच गया. इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली के चक्कर में कुछ बिकवाली भी हुई, जिसके कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 150 अंक से अधिक फिसल कर 566.96 अंक की बढ़त के साथ 84,778.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 48.05 अंक उछल कर 25,843.20 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद ही खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिसके कारण इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ लिया. लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से दिन के पहले सत्र के अंत तक ये सूचकांक 210.80 अंक की छलांग लगा कर 26,005.95 अंक तक पहुंच गया. इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी कुछ गिरावट आई. पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 170.90 अंक की मजबूती के साथ 25,966.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 3.44 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.91 प्रतिशत, भारती एयरटेल 2.50 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.24 प्रतिशत और एटरनल 2.17 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए. दूसरी ओर, कोटक महिंद्रा 1.76 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 1.63 प्रतिशत, इंफोसिस 1.37 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.66 प्रतिशत और अदानी पोर्ट्स 0.59 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए.
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like

सतीश शाह प्रार्थना सभा: कलपते हुए आईं पत्नी मधु शाह, परिवार संग सुमीत राघवन, शैलेश लोढ़ा-सोनू निगम भी पहुंचे

बिहार चुनाव : तेज प्रताप यादव फिर महुआ से मैदान में उतरे, परिवार से दूरी और राजद से सीधी टक्कर

पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन, 50 लाख का बीमा, तेजस्वी यादव ने खोला चुनावी वादों का पिटारा, मास्टरप्लान में क्या-क्या?

ठंडी हवाओं और प्रदूषण के कारण अचानक छींकने लगता है बच्चा? ऐसे रखें ख्याल

Arrah Seat: बिहार के आरा में 37 हजार से 'टाइगर' को हराने के लिए मैदान में अंसारी, पैसे की ताकत को माले दे रही चुनौती




