सुकमा, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्रान्तर्गत माओवादी संगठन में सक्रिय पांच लाख के दो इनामी नक्सलियों को विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार 01 नक्सली पर 03 लाख एवं 01 नक्सली पर 02 लाख रूपये का इनाम घोषित है. दोनों गिरफ्तार नक्सली कैम्प गोमगुड़ा क्षेत्रान्तर्गत सुरक्षा बलों को नुकसान पंहुचाने की नीयत से आईईडी प्लांट करने की योजना की तैयारी में आये हुए थे. घटना के संबंध में थाना चिंतलनार में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई के बाद शुक्रवार को विशेष न्यायालय दंतेवाड़ा में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया .
सुकमा पुलिस द्वारा आज बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर 06 नवंबर को थाना चिंतलनार से डीआरजी, जिला बल का बल एवं कैम्प गोमगुड़ा से कोबरा वाहिनी कमाण्डेन्ट पवन कुमार के नेतृत्व में संयुक्त पार्टी ग्राम भीमापुरम व आस-पास क्षेत्र की ओर नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुए थे . अभियान के दौरान ग्राम भीमापुरम जंगल के पास 02 नक्सलियों को विस्फोटक पदार्थ के साथ पकड़ा गया. पकड़े गये नक्सलियों से पूछताछ करने पर अपना नाम ताती बंडी तीन लाख रुपये का इनामी मिलिशिया कमाण्डर (35 वर्ष) ,निवासी ग्राम गोमगुड़ा थाना पामेड़ जिला बीजापुर एवं पदाम हड़मा ,2 लाख रूपये का इनामी ,डीएकेएमएस अध्यक्ष(45 वर्ष),निवासी ग्राम गुण्डराजगुड़ा थाना पामेड़ जिला बीजापुर का होना एवं प्रतिबंधित संगठन में उक्त पदों पर कार्य करना बताया.
इनके कब्जे से 09 नान इलेक्ट्रिक डेटोनेटर,5 जिलेटिन रॉड , कोर्डेक्स वायर लगभग 45 फीट, वायर बिजली वायर लगभग 55 मीटर, फ्यूज वायर लगभग 14 फीट बरामद किया गया. बरामद विस्फोटक पदार्थ रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पंहुचाने की नीयत से मौके पाकर प्लांट करने के लिए रखे जाना बताया . उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से पकड़े गये नक्सलियों के खिलाफ थाना चिंतलनार में अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए विधिवत् गिरफ्तार कर शुक्रवार को को विशेष न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेल भेजा गया.
(Udaipur Kiran) / मोहन ठाकुर
You may also like

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 'जातीय संग्राम', 32 सीटों पर एक ही जाति के उम्मीदवार आमने-सामने, देखिए लिस्ट

शादीशुदा अभिषेक बजाज पत्नी को दे रहे थे धोखा? दोस्त का खुलासा- डोनल बिष्ट संग रिश्ते में थे BB 19 कंटेस्टेंट

जाफर एक्सप्रेस को फिर अगवा करेगा BLA? पाकिस्तानी आर्मी और सरकार की उड़ी नींद, ट्रेन सेवा रोकी गई

मथुरा आ रही धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा, कौन हैं हंसराज रघुवंशी? जिनके भजनों पर झूम उठे बाबा बागेश्वर

दुनिया का पहला कैमरा डिजाइन बदलने वाला फोन! 20 नवंबर को होगा लॉन्च, जानें क्या है खास





