— दो साल पहले परिवार संग कोरबा आया था
कोरबा , 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में sunday देर रात रेलवे ट्रैक पर एक शिक्षक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. मृतक का सिर धड़ से अलग होकर दूर पड़ा था, जबकि शरीर के कई हिस्से कटे हुए थे. प्रारंभिक जांच में आरपीएफ ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है, हालांकि मौत के सही कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो सका है.
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान संतोष नायर (50वर्ष ) के रूप में हुई है, जो दीपका के ऊर्जा नगर इलाके में रहते थे और बीकन इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक थे. बताया जा रहा है कि वह करीब दो वर्ष पहले परिवार के साथ केरल से कोरबा आए थे.
sunday रात गेवरा रोड रेलवे स्टेशन के पास कुछ लोगों ने ट्रैक पर शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही कुसमुंडा थाना पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद शव की पहचान की गई. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
आरपीएफ थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.वहीं, कुसमुंडा थाना पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज कर परिजनों के बयान लिए हैं. पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि मृतक ने आखिरी बार किससे और क्या बातचीत की थी.
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
अमित शाह 16 को तीन दिवसीय दाैरे पर आएंगे बिहार
ओलंपिक पदक विजेता अमन सेहरावत ने डब्ल्यूएफआई से एक साल का प्रतिबंध हटाने की अपील की, गलती मानी
तालिबान मंत्री आमिर खान मुत्ताकी का पाकिस्तान पर कड़ा बयान
स्कूलों में मध्यावधि अवकाश, अब 25 को खुलेंगे
मेवाड़ बचाओ मंच की मुहिम को मिला जबरदस्त जनसमर्थन — “इस दिवाली उदयपुर का पैसा उदयपुर में” अभियान बना जनआंदोलन