नई दिल्ली, 5 मई . दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज दक्षिण इलाके में महज हॉर्न बजाने से मना करने पर थार कार के चालक ने एक युवक को कुचल दिया. घटना में पीड़ित के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
मामले की सूचना मिलने पर वसंत कुंज दक्षिण थाने के इंस्पेक्टर अरविंद प्रताप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर छह घंटे के भीतर आरोपित थार चालक को गिरफ्तार किया. आरोपित ड्राइवर की पहचान रंगपुरी निवासी पहचान विजय उर्फ लाला (24) के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार पीड़ित राजीव कुमार परिवार के साथ महिपालपुर में रहते है. वह एयरपोर्ट में टर्मिनल-3 में गार्ड की नौकरी करते है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि शनिवार रात 10 बजे से अगली सुबह बजे तक उनकी ड्यूटी टर्मिनल-3 के पास थी. रविवार सुबह करीब सात बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद वह कैब से महिपालपुर चौक के पास उतरे. यहां से वह पैदल घर की ओर जा ही रहे थे, तभी पीछे से थार चालक ने जोर-जोर से हॉर्न बजाया.
पीड़ित ने हॉर्न बजाने से मना किया, जिस पर गुस्साए आरोपित ने पीड़ित को पहले टक्कर मारी, फिर गाड़ी बैक करने के बाद उन्हें कुचल दिया. दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. गाड़ी आरोपित के दोस्त की है.
—————
/ कुमार अश्वनी
You may also like
'तुली रिसर्च सेंटर' से शिक्षा, कला और संस्कृति को मिलेगा नया दृष्टिकोण:नेविल तुली
पूर्व प्रेमी बना हैवान: पहले छात्रा का बायां हाथ मिला… फिर सिर का कंकाल और पसलियां, बर्बरता देख सिहर गए लोग 〥
भारतीय सेना में शामिल होगा अत्याधुनिक युद्धपोत 'आईएनएस तमाल', रूस ने डिलीवरी की तैयारियां पूरी की
सिरसा में गेहूं खरीद केंद्रों का एडीसी ने किया औचक निरीक्षण, किसानों से जानी समस्याएं
8वां वेतन आयोग: 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इस महीने मिलेगा बड़ा अपडेट