काठमांडू, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नेपाल में जेन जी विद्रोह के बाद मंगलवार को शुरू हुए उच्चतम न्यायालय के कामकाज के पहले दिन अंतरिम सरकार के गठन और संसद विघटन के खिलाफ 10 याचिका दायर की गई हैं. इन सभी पर कब से सुनवाई शुरू होगी, इसका फैसला आज किया जाएगा.
उच्चतम न्यायालय में देरशाम तक सुशीला कार्की को प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त करने और संसद विघटन करने के फैसले को चुनौती देते हुए 10 याचिका दायर की गई हैं. न्यायालय के प्रवक्ता अर्जुन कोईराला ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि बुधवार को सभी याचिकाओं का अध्ययन कर सुनवाई की तारीख तय की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि एक ही प्रकृति की याचिका होने के कारण सभी की एक साथ सुनवाई का फैसला किया जा सकता है.
नेपाल में जेन जी विद्रोह के बाद पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया और उस सरकार के सिफारिश पर President ने संसद को विघटन करने का फैसला किया था. आज सुप्रीम कोर्ट में दायर सभी रिट में President रामचन्द्र पौडेल,अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की, अंतरिम मंत्रिपरिषद को प्रतिवादी बनाया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
सरकार चेक करेगी कैसी है आपकी इंग्लिश, वर्क वीजा के लिए UK का नया प्लान
ये हैं वो 8 इन्वेस्टमेंट जिसमे नहीं लेती सरकार कोई` भी टैक्स। रिटर्न भी मिलता हैं 20 प्रतिशत तक। ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसा
वेक्टर एक्स बना आईएसबीए वीमेंस ब्लाइंड फुटबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 का आधिकारिक एथलीट किट पार्टनर
सोहराय पर्व पर 16 को पदयात्रा निकालेगा मंच
राज्य सरकार के संरक्षण में चल रहा धर्मांतरण का खेल है : प्रतुल