शाजापुर, 25 अप्रैल . मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी बुलेट और उसके पास खड़े दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी तेज थी कि बुलेट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के ठुकराना बायपास पर शुक्रवार करीब 12 बजे मक्सी से सारंगपुर की ओर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी बुलेट और उसके पास खड़े दो लोगों राजेश सिंह निवासी छतगांव और रूपेश अग्रवाल निवासी ठुकराना को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बुलेट वाहन के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोट आई. जिन्हें रहवासियों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक भगवानदास बैरागी के अनुसार, दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तोमर
You may also like
आज का मेष राशि का राशिफल 14 मई 2025 : अनावश्यक खर्च से बचें, आर्थिक स्थिति पड़ सकती है कमजोर
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
अगले 72 घंटो में शनिदेव के चरण पड़ रहे हैं 4 राशियों के द्वार, खत्म हो जाएँगी सभी नकारात्मक शक्तियाँ
Aaj Ka Panchang, 14 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण द्वितीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
सारांश गोइला ने 'द रॉयल्स' में अपने अभिनय की शुरुआत की