हरिद्वार, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पटाखे फोड़ने के विवाद में चार बच्चों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने के मामले में पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लक्सर एक दुकान से ज्वलनशील पदार्थ खरीदकर लाया था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने कस्बा लक्सर की एक पंसारी की दुकान पर छापा मारकर लगभग 800 लीटर अवैध ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया. जबकि दुकानदार मौके से फरार हो गया है.
लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक लोकपाल परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम भिक्कमपुर जीतपुर निवासी शेर सिंह ने 22 अक्तूबर पुलिस को तहरीर दी थी कि 21 अक्तूबर की शाम गांव में उसके बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे. इस दौरान गांव के ही गोरधन उर्फ दिलेराम से विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर गोरधन ने शराब के नशे में बच्चों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया, जिससे चार बच्चे झुलस गए.
मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ Superintendent of Police हरिद्वार ने Superintendent of Police ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी लक्सर को तत्काल जांच व आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए. प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथान के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई, जिसमें भिक्कमपुर चौकी इंचार्ज बीरेन्द्र सिंह नेगी, अपर उप निरीक्षक रंजीत नौटियाल, कांस्टेबल सन्दीप रावत, अमित रावत, दिगम्बर राय, बीरेन्द्र शामिल थे.
पुलिस टीम ने मैनुअल पुलिसिंग और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी गोवर्धन उर्फ दिलेराम को 22 अक्तूबर को भिक्कमपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने घटना कबूल की. बताया कि उसने यह ज्वलनशील पदार्थ लक्सर स्थित मामचंद पंसारी नाम की दुकान से खरीदा था, जिसे शिवा पुत्र संजय चला रहा है.
जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने तहसीलदार लक्सर प्रताप सिंह चौहान के साथ संयुक्त रूप से दुकान पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान दुकान से 18 जेरीकैन में करीब 800 लीटर अवैध ज्वलनशील पदार्थ बरामद हुआ. पुलिस कार्यवाही की भनक लगते ही दुकानदार फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है. पुलिस आरोपी दुकानदार के लाइसेंस आदि की जांच कर रही है.
लोकपाल परमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपित गोवर्धन वह पंसारी दुकानदार के विरुद्ध धारा 124(2) बीएनएस व धारा 6 पोईजन एक्ट 1919 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपित उर्फ दिलेराम को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं फरार दुकानदार के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
ट्रंप के टैरिफ प्रेशर के बीच भारत-अमेरिका के रिश्ते पर क्या बोले पूर्व राजनयिक और राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन श्रृंगला?
स्कॉर्पियो में बैठकर जनसंपर्क कर रही चंदा यादव, पति खेसारी लाल के लिए जनता से अपील
तेलंगाना : मंत्री सुरेखा ने बेटी के गुस्से के लिए सीएम से माफी मांगी
Meta में मिलेगी जॉब, 2.50 करोड़ सालाना पैकेज! मार्क जुकरबर्ग दे रहे कॉलेज ग्रेजुएट्स को ये टेक जॉब्स
बर्थडे स्पेशल: केंद्रीय राजनीति के उतार-चढ़ाव में भी अडिग रहा अनुराग ठाकुर का जनाधार