बोकारो, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । पेटरवार अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में गोमिया ओएनजीसी के रैयतों की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गई । इसमें अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ, अंचल अधिकारी आफताब आलम, और ओएनजीसी के अधिकारियों को शामिल होना था।
हालांकि, एसडीओ और ओएनजीसी के अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिससे नाराज रैयतों और जेएलकेएम की पूजा महतो ने एसडीओ पर अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बार-बार आश्वासन के बाद भी प्रशासन और कंपनी उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है।
पूजा महतो ने कहा कि ओएनजीसी ने भूमि अधिग्रहण के समय झूठा वादा कर जमीन ली, लेकिन वादे के अनुसार सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इकरारनामे के अनुसार तीन साल में मिलने वाली राशि का भुगतान नहीं होता, और कई करार नियमों के खिलाफ किए गए हैं।
रैयतों ने अंचल अधिकारी आफताब आलम के समक्ष यह मांग रखी कि अगली बैठक गोमिया के खुदगड्डा धरना स्थल के पास की जाए, जहां वे 20 अगस्त से धरने पर बैठे हैं। इस पर अंचल अधिकारी आफताब आलम ने सफाई दी कि रैयतों के विलंब से पहुंचने के कारण एसडीओ एक आवश्यक बैठक के लिए रांची रवाना हो गए।
बैठक में अजीत कुमार, सूरज प्रजापति, राजेश प्रजापति, सुजय, मोहित, अनमोल, प्रशांत, सुजीत, सतीश प्रजापति, इंसान अंसारी, अर्जुन प्रजापति, शंकर प्रसाद, केदार यादव, जितेंद्र, तुलसी और बंशीधर प्रजापति सहित कई रैयत उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like
Petrol Pump पर तेल डलवाते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यानˈ वरना लग जाएगा चूना
उम्र में छह साल बड़ी अंजलि को दिल दे बैठे थे सचिनˈ क्रिकेट के भगवान की प्रेम कहानी भी है काफ़ी सच्ची और पवित्र। जानिए कैसे
पाकिस्तान के पास 4 तो भारत के पास कितने मैच? जानें एशिया कप से पहले कौन सी टीम कितने टी20 खेलेगी
इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन हल्दी औरˈ लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले
ये बीज नहीं बल्कि मुनाफे की है खान! जिसकी मार्केट में हैˈ जबरदस्त मांग। होगी बम्पर 6 लाख तक की कमाई