कोकराझाड़ (असम), 18 मई . बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) की राजधानी कोकराझाड़ के मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थित नवनिर्मित मछली बाजार भवन को रविवार को ग्राहकों और विक्रेताओं के लिए खोल दिया गया.
करीब एक करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से कोकराझाड़ नगरपालिका द्वारा निर्मित इस आधुनिक सुविधा युक्त माछ बाजार भवन का उद्घाटन बीटीआर के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोरो ने मंगल-उरुली और शंखध्वनि के साथ आध्यात्मिक वातावरण में किया.
इस अवसर पर प्रमोद बोरो ने मीडिया से कहा कि कोकराझाड़ शहर को समग्र रूप से सुंदर बनाने के साथ-साथ आवश्यक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए मास्टर प्लान इसी बीच तैयार कर लिया गया है.
कार्यक्रम में प्रमोद बोरो के साथ बीटीआर के नगर विकास विभाग के कार्यकारी सदस्य सैखोंग बसुमतारी, कोकराझाड़ नगरपालिका की अध्यक्ष प्रतिभा ब्रह्म और बीटीसी नगर विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी लंकेश्वर वारी सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.
——————
/ श्रीप्रकाश
You may also like
मजेदार जोक्स: तुम्हारा मूड क्यों खराब है
मोतिहारी के रवि यादव ने तलवारबाजी में जीता कांस्य पदक
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पूर्वी चंपारण के लोगों को दी 37 योजनाओं की सौगात
विभिन्न देशों में सांसदों के प्रतिनिधिमंडल भेजना स्वागत योग्य कदम : महबूबा मुफ्ती
19 मई से पहले इन राशियो पर माता काली हो सकते है क्रोधित