काठमांडू, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली टियांजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) प्लस शिखर सम्मेलन के बाद बीजिंग पहुंचे हैं। सैन्य परेड में शामिल होने के लिए नेपाली प्रतिनिधिमंडल ने बुलेट ट्रेन का सफर किया है।
प्रधानमंत्री ओली ने अपने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर बुलेट ट्रेन के जरिए टियांजिन से बीजिंग की यात्रा करने की जानकारी दी है। बीजिंग पहुंचने पर चीनी अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की मुलाकात चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग से होनी है। उपराष्ट्रपति की ओर से आयोजित राजकीय रात्रिभोज में भी नेपाली प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेगा।
इससे पहले टियांजिन में प्रधानमंत्री ओली ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी। अपनी यात्रा के अंतिम कार्यक्रम के रूप में नेपाली प्रतिनिधिमंडल 3 सितंबर को बीजिंग में फासीवाद और जापानी आक्रामकता के खिलाफ युद्ध में चीन की जीत के 80वीं वर्षगांठ समारोह में वैश्विक नेताओं के साथ शामिल होगा। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल उसी दिन नेपाल लौटेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
India में बिना पासपोर्ट के रह सकेंगे पाकिस्तान सहित इन देशों के अल्पसंख्यक, सरकार ने दे दी है अनुमति
अमांता हेल्थकेयर का IPO : क्या आपको आवेदन करना चाहिए? GMP और सब्सक्रिप्शन की जानकारी
Noise की स्मार्टवॉच में है 7 दिन की बैटरी और 150+ वॉच फेसेस, जानें डिटेल्स!
56वीं GST परिषद बैठक: दो-स्लैब कर सुधार से बोझ कम होगा और खर्च बढ़ेगा
खाने के शौकीनों के लिए बुरी खबर, दीपिंदर गोयल की Zomato ने त्योहारी सीज़न से पहले प्लेटफ़ॉर्म शुल्क 20% बढ़ाया