वाराणसी,10 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में नवगठित एसओजी—2 टीम ने रविवार को सिगरा थाना क्षेत्र के छित्तूपुर स्थित एक मकान में चल चले अवैध हुक्काबार में छापेमारी कर मौके से आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक महिला भी शामिल है।
पुलिस टीम ने मौके से 06 हुक्का,07 मैजिक कॉइल,06 बॉक्स फ्लेवर तंबाकू,तीन पैकेट फ्लेवर तंबाकू (31 सिगरेट नुमा डिब्बे),बंधन बैंक व फोन पे का क्यू आर कोड और 641 रूपया बरामद कर लिया। एसीपी चेतगंज डॉ ईशान सोनी ने इसकी पुष्टि की। बताया गया कि हुक्काबार शिवपुरवा सिगरा निवासी शुभम सेठ का है। पुलिस शुभम के गिरफ्तारी में जुट गई है। एसीपी के अनुसार गिरफ्तार लोगों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाही हो रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
जिस बस को चला रही पत्नी उसी मेंˈ टिकट काटता है पति चर्चा में है ये कपल
Rajasthan : RU छात्रसंघ चुनाव, रोचक हुआ उपाध्यक्ष पद का मुकाबला, जलालुद्दीन ने ठोकी ताल
Health Tips: आप भी चाहते हैं मोतियों से सफेद दांत तो यह फल हैं बड़े ही काम का
डॉक्टर की भी हुई बोलती बंद। हींग औरˈ मिश्री के साथ मिलाकर खा लें ये पत्ते महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं
अमित मालवीय का दावा, भारतीय नागरिक बनने से पहले ही सोनिया गांधी बन गईं थीं वोटर