Next Story
Newszop

सोनीपत: सद्भावना दिवस पर छात्रों ने दिया एकता और भाईचारे का संदेश

Send Push

सोनीपत, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । सद्भावना दिवस के अवसर पर बुधवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण

संस्थान में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि प्रिंसिपल विक्रम सिंह ने दीप

प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि सद्भावना कोई औपचारिकता नहीं बल्कि सामाजिक

जीवन की आत्मा है। इसका मकसद हर धर्म और समुदाय में भाईचारा, शांति और एकता को मजबूत

करना है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे हिंसा और भेदभाव से दूर रहकर सहयोग और सहिष्णुता

को अपनाएं।

विकास की असली राह तभी खुलेगी जब समाज में सामंजस्य और सहयोग की भावना बढ़ेगी।

कार्यक्रम में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों ने शिरकत की। राष्ट्रीय एकता में

युवाओं की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता हुई। इसमें राजकीय बहु तकनीकी संस्थान

की छात्रा वर्षा प्रथम, राजकीय आईटीआई पुरखास की अन्नु द्वितीय और राजकीय आईटीआई सोनीपत

के प्रिंस तृतीय स्थान पर रहे।

विजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रमाण-पत्र दिए गए। प्रथम स्थान

को 1100 रुपये, द्वितीय को 750 रुपये और तृतीय को 500 रुपये मिले। सभी पुरस्कार छात्रों

के बैंक खातों में भेजे गए और मंच पर प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके

पर उप-प्रधानाचार्य हरेंद्र जावा, एमसीसी अधिकारी मेजर संजय श्योराण, वर्ग अनुदेशक

सुरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, सुनील दत्त, सुनील मलिक, सीमा देवी, ज्योति, मूर्ति,

मंजीत सिंह और हरदीप सिंह सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Loving Newspoint? Download the app now