रायपुर, 16 अप्रैल . राजधानी रायपुर में जुआ-सट्टा के संचालित करने वालों के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज बुधवार को महादेव एप के पैनलों से आनलाइन सट्टा संचालित करने वाले आठ अंतर्राज्यीय सहित कुल चौदह सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है.
सटोरियों में झारखण्ड के 3, म.प्र. के 2, पंजाब का एक, उ.प्र. का एक, बिहार का एक एवं छ.ग. के 6 सहित कुल 14 लोग शामिल हैं. सटोरियों के कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 67 मोबाईल फोन, 8 लैपटॉप, 4 राउटर, 94 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, 15 विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड, 32 विभिन्न बैंकों के बैंक पासबुक, 3 बैंक चेकबुक, एक सिक्युरिटी कैमरा, 4 पावर एक्सटेंशन बोर्ड तथा 3 कापी में लिखे सट्टा के पैसों का हिसाब-किताब जब्त किया गया. जब्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 30 लाख रुपये है. आरोपित महादेव एप के पैनलों से कोलकाता एवं गुवाहाटी (असम) में बैठकर कर ऑन लाईन सट्टा का संचालन कर रहे थे.
सटोरियों को गिरफ्तार करने में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा सायबर रेंज यूनिट की अहम भूमिका रही है. सटोरियों के विरुद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम बीएनएस तथा भारतीय तार अधिनियम बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया है. आरोपितों द्वारा रकम लेने-देन हेतु उपयोग किये जाने वाले लगभग 500 बैंक खातों में करोड़ो रुपये का लेन-देन हुआ है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने आज बुधवार शाम महादेव एप के पैनलों से आनलाइन सट्टा संचालित करने वाले आठ अंतर्राज्यीय सहित कुल चौदह सटोरियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पत्रकारवार्ता लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, 13 अप्रैल को पंडरी ओव्हर ब्रीज के नीचे ऑनलाईन सट्टा खेलते आरोपित निखिल वाधवानी निवासी दीपक कालोनी न्यू राजेन्द्र नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर को गिरफ्तार किया गया था.
गिरफ्तार आरोपित निखिल वाधवानी से पूछताछ व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट व रेंज सायबर यूनिट की टीम द्वारा कोलकाता एवं गुवाहाटी (असम) में रेकी करते हुये कोलकाता में रेड कार्रवाई करते हुये न्यू टाउन राजघर स्थित आशियाना अपार्टमेंट से 6 आरोपित एवं राजारहाट स्थित तुलसी विहार अपार्टमेंट से 2 आरोपित तथा गुवाहाटी में रेड कार्रवाई कर बेलटोला स्थित महेन्द्री अपार्टमेंट से 6 आरोपित सहित कुल 14 आरोपितों को आनलाइन सट्टा संचालित करते रंगे हाथ पकड़ा गया. आरोपितों द्वारा महादेव एप से सट्टा संचालित किया जा रहा था. सटोरियों के कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 67 मोबाईल फोन, 8 लैपटॉप, 4 राउटर, 94 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, 15 विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड, 32 विभिन्न बैंकों के बैंक पासबुक, 3 बैंक चेकबुक, एक सिक्युरिटी कैमरा, 4 पावर एक्सटेंशन बोर्ड तथा 3 कापी में लिखे सट्टा के पैसों का हिसाब-किताब जब्त किया गया. जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये है. प्रकरण में अन्य धाराएं जोड़कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई किया गया. पैनल संचालन में संलिप्त अन्य आरोपितों को चिन्हित किया गया है, जिनकी गिरफ्तारी की जायेगी. पैनल संचालनकर्त्ताओं द्वारा 25 लाख रुपये व 15 लाख रुपये में पैनल प्राप्त करने की जानकारी प्राप्त हुई है.
अब तक ऑन लाईन सट्टा संचालित करते 41 गिरफ्तार
आईपीएल क्रिकेट मैच-2025 के इस सीजन में अब तक एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा 17 प्रकरणों में विभिन्न एप, आईडी, पैनल एवं लिंक के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा संचालित करते 41 आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 116 मोबाईल फोन, 9 लैपटॉप, नगदी रकम 3 लाख 74 हजार 300 रुपये, चारपहिया व दोपहिया वाहन सहित अन्य मशरूका जुमला कीमती लगभग 72 लाख 27 हजार 700 रुपये जब्त किया जा चुका है. साथ ही आरोपितों द्वारा सट्टे के पैसों के लेन-देन किये जाने वाले 1500 से अधिक बैंक खाताओं को फ्रीज कराने हेतु संबंधित बैंकों को पत्राचार किया गया है. ऑनलाईन क्रिकेट सट्टे पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.
गिरफ्तार आरोपितों में पंकज वासवानी, निवासी गोधू चौक सिंधी कॉलोनी बिलासपुर, रवि सजनानी निवासी जे-11 ग्रीन ऑर्चिड दलदल सिवनी मोवा रायपुर, रोशन कुमार ठाकुर निवासी ग्राम मिलकीटोला जिला दरभंगा (बिहार), प्रतीक सोनी निवासी सिंधी कॉलोनी जरहाभाठा बिलासपुर, संदीप अमरानी निवासी कटनी कैम्प उमरिया जिला कटनी (म.प्र.), अंकुल मिश्रा निवासी बॉस मेडिकल के पास मनोहरपुर जिला पश्चिमी सिंहभूमि (झारखण्ड), दीपांशु गुप्ता निवासी देवी मंदिर गली मनोहरपुर जिला पश्चिमी सिंहभूमि (झारखण्ड), ताज्जु मसीह निवासी ग्राम कतिब जिला गुरदासपुर (पंजाब), कुशल साहू निवासी चकरभाठा जिला बिलासपुर (छ.ग.), जीत सिंह निवासी कैम्प -01 स्टील नगर भिलाई जिला दुर्ग, सूजल रूपरेला निवासी कटोरा तालाब सिविल लाईन रायपुर, अनुराग डहरिया निवासी श्रीवास्तव कालोनी थाना कोडिपुरा छिंदवाड़ा (म.प्र.), हरदीप सिंह निवासी स्टेशन के सामने मनोहरपुर जिला पश्चिमी सिंहभूमि (झारखण्ड), भानू सिंह राजपूत निवासी ग्राम बाईपुर थाना सिकंदरा आगरा (उ.प्र.), है.
—————
/ गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
पलामू में पत्नी और बच्ची की हत्या का मामला, आरोपी फरार
IPL 2025: MI से हार के बाद टूट गए थे इशान किशन, हार्दिक पांड्या ने दिया सहारा
मुंबई में 20 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
भारतमाला हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा ऊंटों का काफिला, नौ की मौत
महिला पर से गुज़री ट्रेन: चमत्कारिक बचाव की कहानी