कोलकाता, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बंगाल की समृद्ध संस्कृति और कला कौशल का अद्भुत प्रदर्शन sunday को कोलकाता की प्रसिद्ध रेड रोड पर देखने को मिला, जब करीब 100 पुरस्कार प्राप्त दुर्गा पूजा समितियों ने सजाए गए झांकियों पर अपनी खूबसूरती से सजे प्रतिमाओं के साथ भव्य परेड निकाली. यह कार्निवल विजयादशमी के तीन दिन बाद आयोजित किया गया.
राज्य सरकार की ओर से आयोजित यह दुर्गा पूजा कार्निवल बंगाल की कलात्मक विरासत और प्रसिद्ध पंडालों के पीछे की शिल्पकला को प्रदर्शित करने का माध्यम है. पिछले 10 वर्षों से यह आयोजन घरेलू और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है, हालांकि वर्ष 2020 और 2021 में कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था.
Chief Minister ममता बनर्जी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ रेड रोड पर आयोजित इस कार्निवल में हिस्सा लिया. शाम 4:30 बजे पारंपरिक ढाक की थाप और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच परेड की शुरुआत हुई. इस दौरान Chief Minister ने खुद भी ढाक बजाकर उत्सव का हिस्सा बनीं.
इस वर्ष की परेड में कॉलेज स्क्वायर, श्रीभूमि स्पोर्टिंग, बालीगंज कल्चरल, जोधपुर पार्क, अजेयो संघति, बरुईपुर पद्मपुकुर यूथ क्लब, भवानीपुर 75 पल्ली, दुमदम तरुण दल, काशी बोस लेन, नाकतला उदयन संघ, अलीपुर बॉडीगार्ड लाइन (कोलकाता पुलिस) और कई अन्य प्रसिद्ध पूजा समितियों ने भाग लिया.
विदेशी मेहमानों और हजारों दर्शकों ने की प्रशंसा
कार्यक्रम में हजारों दर्शकों के साथ-साथ विदेशी दूतावासों के प्रतिनिधि और अंतरराष्ट्रीय पर्यटक मौजूद रहे. सभी पूजा समितियों ने अपने-अपने कलात्मक प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया. राज्य सरकार की ओर से स्थापित विश्व बंगला पुरस्कार उन समितियों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने पंडालों में अद्वितीय रचनात्मकता और सौंदर्य का परिचय दिया हो. पूरे शहर ने इन दिनों एक विशाल कला दीर्घा का रूप ले लिया है, जहां आम से लेकर खास तक, हर वर्ग के लोग कला की इस प्रस्तुति का आनंद उठाते हैं.
संगीत और नृत्य से सजी शाम
कार्निवल में प्रसिद्ध बांग्ला गीतों की भी प्रस्तुति दी गई, जिनमें डी. एल. रॉय का ‘धन धान्य पुष्पभरा’, प्रतुल मुखर्जी का ‘आमी बांगलाय गान गाई’, मोनाली ठाकुर का ‘दुग्गा एलो’ और रवींद्रनाथ टैगोर का ‘अजी बांग्लादेशेर हृदय होते’ शामिल रहे. Chief Minister द्वारा लिखित कुछ गीत भी प्रस्तुत किए गए, जो बंगाल की प्राकृतिक सुंदरता और विरासत का उत्सव मनाते हैं.
बांग्ला फिल्म उद्योग की कई हस्तियों ने Chief Minister के साथ मंच साझा किया और ढाक की थाप पर झूम उठीं. साहित्य और खेल जगत के प्रसिद्ध व्यक्तित्वों ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
युनेस्को से मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में युनेस्को ने बंगाल की दुर्गा पूजा को ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर’ का दर्जा दिया था.
कार्यक्रम के दौरान व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. रेड रोड और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की मोबाइल पेट्रोलिंग, रैपिड रिस्पांस टीमें और सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था रही. भीड़ नियंत्रण के लिए कई स्थानों पर वॉच टावर लगाए गए थे. सुरक्षा कारणों से दोपहर से ही यातायात प्रतिबंध लागू कर दिए गए थे ताकि झांकियों की आवाजाही में कोई बाधा न हो.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
सनकी बंदर ने लोगों का किया जीना मुश्किल ,सत्तर लोग को काटकर घायल कर चुका
Rajasthan: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अश्क अली टांक का निधन, गहलोत, डोटासरा और पायलट ने जताया दुख
यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल के ऐलात शहर पर किया ड्रोन अटैक
ऑनलाइन Life Certificate कैसे जमा करें? 30 नवंबर से पहले कर लें ये काम नहीं तो रुक जाएगी पेंशन
मैं जेल में रहने को तैयार हूं... जोधपुर से आया सोनम वांगचुक का संदेश, लोगों से की खास अपील