देश-दुनिया के इतिहास में 16 मई की तारीख का अहम स्थान है. अमेरिकी चिकित्सा वैज्ञानिक इस तारीख को चमत्कार कर चुके हैं. 16 मई 2013 को अमेरिकी वैज्ञानिकों ने इंसानी भ्रूण के क्लोन से पहली बार स्टेम सेल निकालने में सफलता हासिल की थी. स्टेम सेल का चिकित्सकीय दुनिया में बहुत महत्व है. स्टेम सेल या मूल कोशिकाएं वैसे तो किसी खास तरह की कोशिका नहीं होती हैं, लेकिन उनमें खुद को किसी भी प्रकार की कोशिका में बदलने की क्षमता होती है.
अमेरिकी वैज्ञानिकों को यह कामयाबी एक दशक के अथक परिश्रम से मिली. क्लोन किए गए मानव भ्रूण से स्टेम सेल निकालने की तकनीक दैहिक कोशिका परमाणु स्थानांतरण तकनीक पर आधारित थी. स्टेम सेल का उपयोग पार्किंसंस, मल्टीपल स्क्लेरोसिस, रीढ़ में चोट,आंखों की रोशनी के इलाज, ऊतकों और अंगों को ठीक करने के लिए किया जा सकता है.
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1911ः कलकत्ता (अब कोलकाता) में तल्लाह वाटर टैंक का निर्माण पूरा. इसे उस समय दुनिया का सबसे बड़ा ओवरहैड वाटर टैंक कहा गया .
1920ः फ्रांसीसी स्वतंत्रता सेनानी सेनापति जॉन ऑफ आर्क को संत की उपाधि दी गई.
1943ः वॉरसॉ में यहूदी बस्तियों में चल रही लड़ाई खत्म.
1960ः भारत और ब्रिटेन के बीच अंतरराष्ट्रीय टेलेक्स सेवा शुरू.
1974ः इजराइल के लड़ाकू विमानों ने फिलिस्तीन के सात शरणार्थी शिविरों और दक्षिणी लेबनान के गांवों पर बम दागे. इन हमलों में 27 लोग मारे गए.
1975ः सिक्किम को 22वें राज्य के रूप में भारतीय संघ में शामिल किया गया.
1996: अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत के 10वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की.
2004: टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडेरर ने हेम्बर्ग मास्टर्स खिताब जीता.
2006ः हॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री नाओमी वाट्स को संयुक्त राष्ट्र का राजदूत बनाया गया.
2006ः न्यूजीलैंड के 47 वर्षीय मार्क इंजलिस कृत्रिम पैरों के सहारे एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने वाले पहले व्यक्ति बने.
2007: निकोलस सरकोजी का फ्रांस के राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल शुरू.
2008ः भारत के सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय शिक्षण संस्थानों के स्नाकोत्तर पाठ्यक्रमों में 27 प्रतिशत ओबीसी कोटा पर रोक के कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले को खारिज किया.
जन्म
1805ः प्रसिद्ध ब्रिटिश अन्वेषक सर अलेक्जेंडर बर्न्स.
1857ः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आरएन माधोलकर.
1933ः प्रसिद्ध साहित्यकार गुलशेर खां शानी.
1948ः हिन्दी की आधुनिक कविता के सम्मानीय हस्ताक्षर मंगलेश डबराल.
1949ः गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ.
निधन
1945ः उड़िया भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार तथा भाषाविद् गोपाल चंद्र प्रहराज.
2014ः भारतीय उद्योगपति रुस्तमजी होमसजी मोदी. उन्हें दुनिया रूसी मोदी के नाम से जानती है.
2021ः बेहतरीन भारतीय तेज गेंदबाज राजेंद्र सिंह जडेजा. उन्होंने सौराष्ट्र, पश्चिम क्षेत्र और मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला.
महत्वपूर्ण दिवस
-राष्ट्रीय डेंगू दिवस.
-सिक्किम स्थापना दिवस.
—————
/ मुकुंद
You may also like
बिहार के बगहा में जन औषधि केंद्र की सस्ती दवाएं मरीजों के लिए बनीं वरदान
जेएनयू के बाद जामिया ने भी तुर्की के संस्थानों के साथ समझौते रद्द किए
शहीद सुलभ उपाध्याय की पुण्यतिथि पर भदोही पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
मध्य प्रदेशः लाड़ली बहना योजना के दो साल पूरे, सवा करोड़ बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर
अदाणी एयरपोर्ट्स ने तुर्की की कंपनी ड्रैगनपास के साथ तोड़े संबंध