मोरीगांव (Assam), 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . मोरीगांव जिला अंतर्गत जागी रोड इलाके में आज तडके हुए एक भायवह सड़क हादसे में डॉक्टर समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा जागीरोड के सिलचांग इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर तड़के 3:00 बजे के आसपास हुआ.
बताया गया है कि क्रेटा कार में सवार पांच लोग जा रहे थे. कार अचानक सिलचांग इलाके
में अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई जिसके चलते तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतकों की पहचान डॉ. कंठेश्वर बोरदोलोई, मानस महंत और आस्तिक हुसैन के रूप में की गई है. डॉ. कंठेश्वर बोरदोलोई जागीरोड सिविल अस्पताल के मेटरनिटी विभाग में पदस्थ थे. गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को नगांव जिला सदर असताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे के चलते कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके चलते तीनों मृतक व्यक्तियों के शव काफी देर तक कर में फंसे रहे. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like

मानुष शाह–दिया चितले ने रचा इतिहास, डब्ल्यूटीटी फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने वाली बनी पहली भारतीय जोड़ी

19 करोड़ लोगों को रोजगार देने वाले सर्विसेज सेक्टर में 87% वर्कर्स को PF और पेंशन नहीं

'परेशान करती थी, मुझसे शादीˈ करना चाहती थी…, डॉक्टर सुसाइड केस में गिरफ्तार इंजीनियर ने क्या बताया?..!

पति के सोते ही घरˈ से निकली हिना, ससुर ने आखिरी बार करते देखा ये काम, फिर…..!

गाजियाबाद: प्रैक्टिस से घर लौट रही नैशनल शूटिंग प्लेयर से छेड़छाड़, बीच सड़क बाइक सवार ने पकड़ा हाथ





