सोनीपत, 25 अप्रैल . सोनीपत की नई अनाज मंडी में व्यापारियों और आढतियों ने पाकिस्तान
के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया
और जोरदार नारेबाजी की गई. मंडी परिसर में इकट्ठा हुए व्यापारियों, किसानों और मजदूरों
ने पाकिस्तान की नीतियों और आतंकी गतिविधियों की कड़ी आलोचना की.
प्रदर्शनकारियों ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में
हुई आतंकी घटना को लेकर पाकिस्तान पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने बताया कि आतंकी हमले
में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया, जो बेहद निंदनीय है. प्रदर्शनकारियों का
कहना था कि पाकिस्तान लंबे समय से भारत के खिलाफ छद्म युद्ध चला रहा है और अब समय आ
गया है कि इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाए.
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत
माता की जय के नारे लगाए. जिला व्यापार मंडल और मंडी के सभी व्यापारियों, मजदूरों और
किसानों ने एकजुट होकर इस प्रदर्शन में भाग लिया. प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार
से मांग की कि पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार किया जाए और आतंकवाद का जड़ से खात्मा हो.
उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री जल्द ही कड़ी
कार्रवाई करेंगे और देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उचित कदम उठाएंगे. इस
रोष प्रदर्शन के माध्यम से सभी ने यह संदेश देने की कोशिश की कि देशविरोधी गतिविधियों
को भारतवासी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
शक्ति दुबे: जो छोड़ना चाहती थीं यूपीएससी की तैयारी, अब बनीं टॉपर
Aadhaar Card Security Tips: जानिए आपके आधार का इस्तेमाल कब और कहां हुआ, बस कुछ क्लिक में
नारनौलः सीवर सफाई के लिए मेनहोल में उतरे दो कर्मियों की मौत
यूपी बोर्ड परीक्षा : ख्याति सिंह हाई स्कूल और नमन गुप्ता इंटर में जिला टॉप
शाजापुरः तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी बुलेट और दो लोगों को मारी टक्कर, दोनों घायल