बड़वानी, 28 अप्रैल . मध्य प्रदेश में लाेकायुक्त पुलिस द्वारा लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसके बाद भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. ताजा मामले में बड़वानी जिले में साेमवार काे लाेकायुक्त ने प्रभारी अकाउंटेंट काे 6,600 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. आराेपित अकाउंटेंट द्वारा एरियर भुगतान के एवज में राशि मांगी गई थी.
जानकारी के अनुसार आरोपी प्रभारी अकाउंटेंट हीरालाल गुप्ता ठीकरी विकासखंड के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मदरानीया में बतौर अतिथि शिक्षक भी पदस्थ है. लोकायुक्त में मामले की शिकायत प्राथमिक शिक्षक संजय वर्मा ने की थी. फरियादी वर्मा ने बताया कि उनका जनवरी 2020 से अक्टूबर 2024 तक का वेतन विसंगति का एरियर एक लाख 33 हजार 805 रुपये बकाया था. इसके भुगतान के लिए जब वे लेखापाल से मिले तो आराेपित हीरालाल गुप्ता ने कुल राशि का पांच प्रतिशत यानी 6,600 रुपये की रिश्वत मांगी. जांच उपरांत शिकायत सही पाये जाने पर लाेकायुक्त ने आराेपी काे रंगे हाथाें पकड़ने की याेजना बनाई. तय याेजना के अनुसार साेमवार सुबह फरियादी रिश्वत की रकम लेकर देने पहुंचा. तभी टीम ने इसे स्कूल के मेन गेट पर पकड़ लिया. शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त की 8 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
UP मे 11 किमी के नए हाईवे को मिली हरी झंडी, 96 गांवों की किस्मत बदलेगा ये हाईवे 〥
डंपर ट्रक व बोलेरो में आमने-सामने की हुई टक्कर, दो की मौत,पांच अन्य गंभीर घायल
राजस्थान के इस जिले में BJP नेता के करोड़ों की इमारत हुई जमीदोज, 8 बीघा सरकारी जमीन पर चल रहा था अवैध स्कूल
Bank Holidays in May 2025: 12 Days of Closure Announced Across India, Starting with Labour Day
HIT: The Third Case और Retro की रिलीज़ पर चर्चा