Next Story
Newszop

बदमाशों ने ज्वेलर्स दुकानदार को मारी गोली

Send Push

रांची, 18 अप्रैल . रांची के रातू थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स दुकानदार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल दुकानदार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर में आकाश ज्वेलर्स के मालिक बसंत कुमार को दुकान में घुसकर अपराधियों ने गोली मारी है. रातू थाना प्रभारी रामनारायण ने बताया कि घटना को लूट के उद्देश से अंजाम दिया गया है या किसी अन्य वजह से इसकी जांच की जा रही है. बदमाशों ने घायल दुकानदार को कंधे में गोली मारी है.

घायल दुकानदार बसंत कुमार ने पुलिस को बताया है कि वह अपनी दुकान में बैठे थे. इसी दौरान हथियार लेकर बदमाश दुकान के अंदर आ गए. दुकान में आते ही उन्हें गन प्वाइंट पर लेकर दुकान की तिजोरी को खोलने को कहा. उसने हिम्मत दिखाते हुए विरोध किया. इतने में आसपास के लोग जब इकट्ठा होने लगे तब एक बदमाश ने बसंत कुमार पर फायर कर दिया. फायरिंग में एक गोली बसंत कुमार के कंधे में जा लगी. इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए.

ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे.

—————

/ विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now