Next Story
Newszop

केन्द्रीय मंत्री गडकरी गुरुवार को मप्र को देंगे सड़कों और फ्लाई ओवर की बड़ी सौगातें

Send Push

– धार जिले के बदनावर में होगा लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम

भोपाल, 09 अप्रैल . केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार, 10 अप्रैल को मध्य प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे. वे यहां धार जिले के खेड़ा (बदनावर) में आयोजित समारोह में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए सड़कों और फ्लाई ओवर की सौगातें देंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे.

जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने बुधवार को बताया कि केन्द्रीय मंत्री गडकरी उज्जैन-बदनावर खंड पर नवनिर्मित फोरलेन सड़क का लोकार्पण करेंगे. साथ ही उज्जैन-गरोठ के खेड़ा खजुरिया से सुहागड़ी तक 4/6 लेन ग्रीनफील्ड हाई-वे, उज्जैन-गरोठ के सुहागड़ी से बर्डिया अमरा तक 4/6 लेन ग्रीनफील्ड हाई-वे, जीरापुर-सुसनेर-मध्य प्रदेश एवं राजस्थान बॉर्डर खंड पर पेव्ड शोल्डर के साथ टूलेन सड़क और बाकानेर घाट पर पेव्ड शोल्डर के साथ अतिरिक्त थ्री-लेन सड़क का भी लोकार्पण करेंगे.

कार्यक्रम में संदलपुर-नसरुल्लागंज खंड पर फोर-लेन सड़क, चंदेरी-पिछोर खंड पर पेव्ड शोल्डर के साथ टू-लेन सड़क, इंदौर-गुजरात खंड पर सात फ्लाई ओवर एवं अंडरपास, शाजापुर, कनासिया एवं एमआईडीसी इंडस्ट्रीयल एरिया में तीन फ्लाई ओवर, अंडरपास तथा रसलपुर जंक्शन पर फ्लाई ओवर के कार्यों का शिलान्यास किया जायेगा.

बहुप्रतीक्षित उज्जैन-बदनावर फोर-लेन हाई-वे, जिसकी लंबाई 69.100 किलोमीटर है, अब पूरी तरह से तैयार हो चुका है. यह परियोजना मई 2022 में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को सौंपी गई थी. यह हाई-वे आधुनिक इंजीनियरिंग और उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे का एक शानदार उदाहरण है. इस परियोजना में दो रेलवे ओवरब्रिज, 4 बड़े पुल, 7 छोटे पुल, एक इंटरचेंज, 2 फ्लाईओवर, 31 अंडरपास, 140 कलवर्ट, 42 बस शेल्टर/बस-वे और 4 वे-साइड सुविधाएं शामिल हैं. स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए 23 किलोमीटर सर्विस रोड भी बनाई गई है. यातायात को सुगम बनाने के लिए 28 किलोमीटर के 3 बायपास और 5 स्थानों पर 18 किलोमीटर के रिअलाइन्मेंट का निर्माण किया गया है. इस हाईवे के पूरा होने से उज्जैन और बदनावर के बीच यात्रा का समय 2.5 घंटे से घटकर मात्र 1 घंटे से भी कम रह गया है.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now