वाराणसी, 15 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . वाराणसी में कैंट स्टेशन पर बीती मंगलवार की रात सियालदाह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे बांग्लादेशी घुसपैठिए हाकिम को टीटी ने जीआरपी के अधिकारी को सौंपा. पूछताछ में हाकिम ने अपना मूल स्थान बांग्लादेश का बेनपोल बताया तो जीआरपी अधिकारियों ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जीआरपी ने एटीएस, आइबी, रेलवे इंटेलिजेंस और एलआइयू को सूचना दी. बांग्लादेशी घुसपैठिए से सभी विभागों के अधिकारी बारी बारी पूछताछ कर रहे हैं.
रेलवे पुलिस के डीएसपी कुंवर प्रभात सिंह ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि हाकिम ने शुरुआती पूछताछ में कई सारी बातों को बताया है. 12 अक्टूबर को हाकिम ने मालगाड़ी के माध्यम से बंगलादेश के बेनोपोल स्टेशन से घुसपैठ की और हरदासपुर बार्डर से Indian सीमा में प्रवेश कर गया. उसके बाद हाकिम को सियालदाह स्टेशन से 22317 हमसफर एक्सप्रेस मिली और वह उसमें बैठ करके दिल्ली जाने के लिए यात्रा कर रहा था, जब वाराणसी में टीटी ने उसे बिना टिकट पकड़ कर जीआरपी को सौंप दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
अयोध्या में रामायण पर दुनिया का पहला वैक्स म्यूजियम तैयार
जमालपुर क्षेत्र के विकास के लिए 22.14 करोड़ रुपये का बजट पारित
चंदा नहीं देने पर सेना के जवान पर हमला, पत्नी के साथ भी अभद्रता
राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना ने अक्षरधाम में भगवान स्वामीनारायण के किए दर्शन, भारत-मंगोलिया आध्यात्मिक संबंधों को मिली नई मजबूती
इटरनल के तिमाही नतीजे शेयर प्राइस पर कैसा असर डालेंगे? स्टॉक को नतीजों से पहले ऐसे ट्रेड करें, बड़े प्रॉफिट की संभावना