प्रयागराज, 23 अप्रैल . कर्नलगंज थाना क्षेत्र में ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के समीप किराए पर रह रहे बस्ती के छात्र का शव बुधवार को कमरे में फंदे से लटका पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि बस्ती जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मस्जिदया गांव निवासी संजीव कुमार मौर्य 24 वर्ष पुत्र रामलोट मौर्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के पास किराए का कमरा लेकर रहता था. बुधवार सुबह आशंका होने पर पड़ोस में रहने वालों ने उसके कमरे में देखा तो वह फंदे से लटका हुआ दिखाई दिया. यह जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस टीम को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर उसके परिवार से सम्पर्क किया और विधिक कार्रवाई की. जांच शुरू कर दी गई है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
पहलगाम हमलाः जम्मू-कश्मीर में कई जगह बंद, पिछले 24 घंटों में क्या-क्या हुआ
100 फीट नीचे मेंद्रीघूमर जलप्रपात में दो अज्ञात लाेगाें के शव बरामद
पुलिस की अनदेखी और 20 वर्षीय युवक ने खुदपर पेट्रोल छिड़ककर लगा ली आग, सामने आया आत्मदाह का सनसनीखेज कारण
दारू और सेक्सवर्धक दवाएं लेकर पति करता था ज़बरदस्ती सेक्स, जिसके कारण उसने… ♩
अपने फैन से मिलने के लिए एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए हार्दिक पांड्या, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे खुश