Next Story
Newszop

कोंकण और विदर्भ में अगले 4 दिनों तक गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी

Send Push

मुंबई, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । पिछले दो दिनों से मुंबई में रुक-रुक कर हो रही बारिश से मामूली ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है, लेकिन स्थिति सामान्य है। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने बारिश प्रभावित जिलों में प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को कोंकण और विदर्भ में अगले चार दिनों तक तूफानी हवाओं, गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है। कोंकण के रायगढ़ और रत्नागिरी में आज और कल भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने विदर्भ के अमरावती और चंद्रपुर जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। इसके चलते इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सोलापुर और धाराशिव जिले में भारी बारिश की वजह लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। धाराशिव जिले में तेरणा नदी का जलस्तर बढ़ गया है, इससे प्रशासन ने निचले इलाकों में बसे लोगों को सुरक्षित स्थल पर जाने की अपील किया है। हालांकि, अभी तक कहीं से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और पालघर जिले में आगामी चार दिनों तक रुक-रुककर भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है, लेकिन स्थानीय नगर निगम की ओर से की गई साफ सफाई से जलभराव की समस्या नहीं हो रही है। हालांकि, बारिश को लेकर प्रशासन सतर्क है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Loving Newspoint? Download the app now