Next Story
Newszop

विदेशी शराब की दुकान में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

Send Push

पश्चिम सिंहभूम, 16 अप्रैल . जिले के चक्रधरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुरानी रांची रोड स्थित एक लाइसेंसी विदेशी शराब दुकान में अज्ञात चोरों ने देर रात सेंधमारी कर लाखों रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की यह वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को चोरों की पहचान में अहम सुराग मिले हैं. मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के पुरानी रांची रोड पर स्थित एक लाइसेंसी विदेशी शराब दुकान में तड़के अज्ञात चोरों ने बड़ी सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया. चोर दुकान की छत काटकर भीतर घुसे और नकदी से भरा लॉकर चुरा ले गए. घटना की जानकारी बुधवार की सुबह तब हुई जब दुकान के सेल्समैन राजमोहन प्रजापति रोज की तरह दुकान खोलने पहुंचे.

दुकान का ताला खोलते ही उनके होश उड़ गए. अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और लॉकर गायब था. जब उन्होंने छानबीन की तो देखा कि दुकान की छत के टिन शीट को काटकर एक बड़ा सुराख बनाया गया था. पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद चक्रधरपुर थाना की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

पुलिस ने दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें सुबह करीब तीन बजे तीन संदिग्ध चोर दुकान के आसपास घूमते और फिर अंदर घुसते नजर आए. फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने में जुट गई है.

चक्रधरपुर थाना प्रभारी के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि चोर अच्छी तरह से प्लान बनाकर दुकान में घुसे थे. छत काटने के बाद उन्होंने सीधा लॉकर को निशाना बनाया और मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चोरी की कुल रकम का आंकलन किया जा रहा है, परंतु अनुमान है कि चोरी की राशि लाखों में हो सकती है. पुलिस आसपास के अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.

—————

/ Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now