खड़गपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) :
खड़गपुर रेल मंडल कार्यालय में मंगलवार को ‘स्वच्छता ही सेवा’, ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ और ‘स्पेशल कैम्पेन 5.0’ के तहत चलाए जा रहे स्वच्छता एवं जनकल्याण अभियानों को लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई.
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ललित मोहन पांडेय ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए खड़गपुर मंडल द्वारा किए जा रहे विभिन्न स्वच्छता कार्यों और सामाजिक पहलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंडल के सभी स्टेशनों, कॉलोनियों और कार्यालय परिसरों में विशेष सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं, जिनमें रेलवे कर्मचारियों और स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया है.
डीआरएम ने कहा कि यात्रियों को स्वच्छ, हरित और स्वस्थ यात्रा अनुभव देने के लिए खड़गपुर मंडल लगातार प्रयासरत है. जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मैराथन, वॉकाथन और साइक्लोथन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.
महिलाओं और बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को लेकर ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के तहत रक्तदान शिविर और स्वच्छता शिविर भी लगाए गए.
इस अवसर पर उप-मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) देबजीत दास, उप-मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) मनीषा गोयल, वरिष्ठ डीसीएम निशांत कुमार, वरिष्ठ डीईएन (को-ऑर्डिनेशन) अनुप पटेल और वरिष्ठ डीएमई (ईएनएचएम) प्रदीप्त कुमार साहू उपस्थित थे.
कार्यक्रम के अंत में डीआरएम ने जनता और मीडिया से “स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत” के लक्ष्य को सफल बनाने में सहयोग की अपील की.
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
बरेली की घटना की न्यायिक जांच के लिए जनहित याचिका दाखिल
एक आधार पर तलाक अर्जी दाखिल होने के बाद दूसरे आधार को संशोधन अर्जी देकर जोड़ा जा सकता है : हाईकोर्ट
आज का अंक ज्योतिष 8 अक्टूबर 2025 : मूलांक 2 को व्यापार में निवेश से लाभ होगा, मूलांक 5 को हर क्षेत्र में मिलेगी तरक्की, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
Stocks to Buy: आज IGL और DOMS Industries समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत
Indian Air force Day 2025: कितनी ताकतवर है हमारी भारतीय वायुसेना, 10 पॉइंट में जानिए सबकुछ यहां