New Delhi, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उच्चतम न्यायालय के चीफ जस्टिस बीआर गवई पर कोर्ट रुम में जूता फेंकने की घटना के खिलाफ आज वकीलों ने न्यायालय के समक्ष प्रदर्शन दिया. ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन की दिल्ली इकाई ने प्रदर्शन कर आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. वकीलों ने कहा कि यह देश भारत के संविधान से चलेगा, न कि धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों से.
ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के दिल्ली इकाई के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि ये घटना Indian न्यायपालिका पर हमला है. चीफ जस्टिस पर हमला संविधान और न्यायिक व्यवस्था पर हमला है. उन्होंने जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील राकेश किशोर के खिलाफ एफआईआर और अवमानना की कार्यवाही की मांग की.
सुनील कुमार ने इस घटना की आलोचना करते हुए कहा है कि ये सुप्रीम कोर्ट और न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर हमला है. बता दें कि इस घटना के बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 6 अक्टूबर को ही जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर का बतौर वकील लाइसेंस निरस्त कर दिया था.
6 अक्टूबर की सुबह राकेश किशोर नामक वकील ने चीफ जस्टिस बीआर गवई पर जूता फेंका था, लेकिन जूता चीफ जस्टिस के पास नहीं पहुंच सका. जब उसने चीफ जस्टिस की तरफ कुछ फेंकने की कोशिश की तो कोर्ट रूम में मौजूद दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने उसे तुरंत पकड़ लिया. पुलिस जब उसे कोर्ट रूम से ले जा रही थी उसने जोर से बोला सनातन धर्म का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान. राकेश किशोर की उम्र 71 साल है. वह चीफ जस्टिस गवई के उस बयान से आहत था जिसमें उन्होंने ने भगवान विष्णु को लेकर टिप्पणी की थी.
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
You may also like
Bihar Election 2025- बिहार में लागू हो गई हैं आचार संहिता, जानिए क्या क्या नहीं कर सकते
RTO की गाडी देख घबराया ड्राईवर: LPG ट्रक में घुसाया टैंकर: 2 घंटे तक धमाके-हाईवे पर कोहराम
Health Tips- प्रतिदिन काजू सेवन से मिलते हैं ये लाभ, जानिए इनके बारे में
केरल और तमिलनाडु में ईडी की कार्रवाई: लग्जरी गाड़ियों की तस्करी और फॉरेन एक्सचेंज घोटाले में 17 जगहों पर छापेमारी
आने वाले समय में 'चरखे' की भूमिका निभाएगा सेमीकंडक्टर, आत्मनिर्भरता का होगा प्रतीक: ज्योतिरादित्य सिंधिया