बलरामपुर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला के कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में महिलाओं को होने वाले कैंसर बीमारी हेतु जिला अस्पताल बलरामपुर में दाे एवं तीन अगस्त को जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने शुक्रवार काे बताया कि, जिले में महिलाओं को होने वाली कैंसर जिसमें गर्भाशय व स्तन कैंसर मुख्य हैं। जिसके स्क्रीनिंग एवं जांच हेतु जिला अस्पताल बलरामपुर में शिविर लगाया जायेगा।
जिसमें हैदराबाद से डॉ. एम. अपर्णा दाे अगस्त व तीन अगस्त को जिला अस्पताल बलरामपुर में शिविर में उपलब्ध रहेंगी। शिविर हेतु मरीजों का चिन्हांकन विभाग द्वारा किया गया है। शिविर में लक्षण वाले मरीज आकर जांच करा सकते हैं। डॉ. सिंह ने स्तन कैंसर के कुछ सामान्य लक्षण के बारे में बताया है। स्तन में गांठ, स्तन के आकर या आकृति में बदलाव, स्तन की त्वचा में बदलाव, स्तनाग्र (निप्पल) में बदलाव, स्तन में दर्द, बगल में गांठ प्रमुख लक्षण है। ऐसे ही गर्भाशय कैंसर के निम्न लक्षण हैं, जिसमें अनियमित योनी रक्तश्राव, योनी श्राव में बदलाव, पेट के निचले हिस्से में दर्द, पैरों में सूजन लक्षण हैं। ऐसे लक्षण जिस किसी भी मरीज को हो तो शिविर में आकर जांच करा सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
उसका चेहरा, उसके होंठ... वाइट हाउस में फिर मोनिका लेविंस्की जैसा स्कैंडल? 27 साल की प्रवक्ता से ट्रंप की अफेयर की अफवाहें तेज
जापान की चौतरफा घेरेबंदी तेज, चीनी नौसेना ने पहली बार रूस भेजी अटैक सबमरीन, पलटवार करेगा समुराई योद्धाओं का देश?
झारखंडः मानसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, तीन दिवसीय राजकीय शोक; 4 और 5 को सभी कार्यालय बंद
शाहबेरी फ्लाईओवर की अड़चन दूर, GDA की मंजूरी के बाद गाजियाबाद में बनेगा 200 मीटर का रैंप, होगा जाम का काम तमाम
Penile Cancer Symptoms: इसे बस पीला पेशाब न समझें, 6 लक्षण चीख-चीख कर बताते हैं लिंग में हो रहा कैंसर